
Train Accident Viral Video : रेलवे ट्रैक पर की गई जरा-सी लापरवाही कितनी खतरनाक हो सकती है, इसका डरावना उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है। वीडियो में साफ नजर आता है कि एक युवक कान में ईयरफोन लगाए रेलवे ट्रैक को बेपरवाही से पार कर रहा है।
वह पूरी तरह संगीत में डूबा हुआ है और आसपास हो रही हलचल से बिल्कुल अनजान दिखाई देता है। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन सामने से आ जाती है। महज कुछ सेकंड का अंतर और युवक की जान चली जाती। वीडियो देखने वालों की सांसें थम जाती हैं क्योंकि ट्रेन युवक के बेहद करीब से गुजरती है।
ईयरफोन लगाकर चलें, लेकिन मौत को न भूलें, कभी भी आ सकती है….
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik)
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को न तो ट्रेन का हॉर्न सुनाई देता है और न ही आसपास मौजूद लोगों की चेतावनी। लोग चिल्लाकर उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन ईयरफोन लगाए युवक तक कोई आवाज नहीं पहुंचती।
जैसे ही ट्रेन बेहद पास आ जाती है, तभी युवक को खतरे का एहसास होता है और वह हड़बड़ाकर ट्रैक से कूद जाता है। ट्रेन इतनी तेज रफ्तार में होती है कि अगर एक पल की भी देर होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि ट्रेन की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी।
लोगों ने ने इसे लापरवाही की हद बताया
यह वीडियो प्लेटफॉर्म X पर @AnathNagrik नाम के अकाउंट से 24 दिसंबर 2025 को शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि “ईयरफोन लगाकर चलें, लेकिन मौत को न भूलें।” होते ही यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आने लगे।
कुछ लोगों ने युवक की किस्मत को धन्यवाद कहा, तो कुछ ने इसे लापरवाही की हद बताया। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि वीडियो बना रहा व्यक्ति मदद क्यों नहीं कर रहा था। यह वीडियो एक कड़ी चेतावनी है कि रेलवे ट्रैक के आसपास ईयरफोन लगाकर चलना जानलेवा साबित हो सकता है।



