IndiaTrending

क्या सर्दियों में पौधों में भी गर्म पानी डालना चाहिए, ठंड में कब और कितना पानी डालें जिससे प्लांट हरे भरे बने रहें?

सर्दियों में पौधे में कितना पानी डालना चाहिए
Image Source : FREEPIK

सर्दियों में पौधों की ग्रोथ बहुत धीमी हो जाती है। तापमान गिरने, धूप कम निकलने और ठंडक बढ़ने से पौधों पर भी असर होता है। सर्दियों में पौधों में कम या बहुत ज्यादा पानी डालने से पौधे मर सकते हैं। इसके लिए आपको ये पता होना जरूरी है कि ठंड में पौधों को कब, कितना और किस टेंपरेचर का पानी देना चाहिए। कुछ लोग सर्दियों में पौधों में भी गर्म पानी डाल देते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना चाहिए। आइये जानते हैं। 

दरअसल सर्दी में पौधों में पानी की आवश्यकता भी कम हो जाती है। अगर पौधों में ज्यादा पानी दिया जाए, तो मिट्टी में नमी जमा हो सकती है, जिससे पौधे की जड़ें सड़ने लगती हैं और पौधा कमजोर हो सकता है। इससे लंबे समय में पौधा मर भी सकता है। अगर आप ठंड सोचकर पौधे को घर के अंदर रखते हैं तो इससे पौधे पर और भी बुरा असर होता है। गमले में रखे पौधे को ज्यादा पानी देने से जड़ों में फंगल संक्रमण या सड़न न हो सकती है। 

सर्दियों में पौधों में गर्म पानी डालना चाहिए?

भले ही सर्दी का मौसम है लेकिन आपको पौधों में गर्म पानी डालने से बचना चाहिए। इससे पौधे की जड़ों को नुकसान हो सकता है। बेहतर होगा कि आप गुनगुना यानि रूम टेंपरेचर वाला पानी ही पौधों में डालें। इससे जड़ें झुलसने से बचती है और तनाव से भी बचती हैं। कोशिश करें कि पौधों को धूप वाली जगह पर रखें। पौधों को सीधे खुले में रखने की बजाय बालकनी या ऊपर से कवर शेड में रखें। इससे पाला पड़ने पर पौधे खराब नहीं होंगे।

सर्दियों में पौधों में कब और कितना पानी डालें? 

ठंड के दिनों में बहुत ज्यादा पानी डालने से बचें। जब लगे कि पौधे की मिट्टी सूख गई है तभी पानी डालें। मिट्टी गीली है तो पौधे में पानी न डालें। सर्दियों में जब दिन का तापमान सबसे ज्यादा हो उस वक्त पौधों में पानी डालना चाहिए। यानि दोपहर के वक्त पौधों में पानी देना चाहिए। इससे मिट्टी जल्दी पानी को सोख लेती है और पानी जमा नहीं होता है।  

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply