
Mole, Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में तिल का बहुत महत्व है. किसी व्यक्ति की हथेली के अलग अलग जगह या अलग अलग पर्वत पर तिल का होना कई तरह के संकेत देता है. हथेली पर तिल की स्थिति क्या हैं इसे जानकर इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आखिर कौन सा तिल शुभ है और कौन सा तिल अशुभ है. आइए हथेली के अलग अलग हिस्से के तिल के बारे में जानें.
हथेली के शुभ अशुभ तिल
बृहस्पति पर्वत पर तिल
किसी व्यक्ति की हथेली के बृहस्पति पर्वत पर तिल हो तो वह व्यक्ति अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं.
चंद्र पर्वत पर तिल
किसी व्यक्ति की हथेली के चंद्र पर्वत पर तिल है तो वह व्यक्ति चंचल मन का स्वामी होता है. हालांकि इन जातकों की शादी में कई तरह के अड़चनें आ सकती हैं.
शनि पर्वत पर तिल
किसी व्यक्ति की हथेली के शनि पर्वत पर तिल होना शुभ माना जाता है. ऐसे लोग नए दोस्त बनाना बहुत पसंद करते हैं और ये लोग मेहनती होते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में मिले जुले परिणाम प्राप्त करते हैं.
हथेली में शुक्र पर्वत पर तिल
किसी व्यक्ति की हथेली के शुक्र पर्वत पर तिल होना अशुभ माना जाता है. ऐसे लोगों के विचारों में नकारात्मकता बनी रहती है. वैवाहिक जीवन में मुश्किल बनी रहती है.
हथेली में मंगल पर्वत पर तिल
किसी व्यक्ति की हथेली के मंगल पर्वत पर तिल होना अशुभ माना जाता है. ऐसे लोग अचानक दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं. अचानक संपत्ति हानि हो सकती है.
हथेली में बुध पर्वत पर तिल
किसी व्यक्ति की हथेली के बुध पर्वत पर तिल का होना व्यक्ति को अचानक नुकसान होने का संकेत देता है. कई बार ये लोग आर्थिक तंगी का शिकार हो जाते हैं.
हथेली के इन तिल का अर्थ
दाहिनी हथेली के ऊपरी भाग में तिल होना व्यक्ति को महाधनवान बना देता है.
बाईं हथेली के ऊपरी भाग में तिल होना हाथ में पैसा नहीं टिकने का संकेत देता है. ऐसे लोग पैसे नहीं चुका पाते हैं.
किसी व्यक्ति के हथेली या फिर अंगूठे के बीच में तिल है तो वह रचनात्मक होते हैं.



