
Social Media Trends 2025 : साल 2025 खत्म होने को है और इस पूरे साल सोशल मीडिया पर ऐसे कई पल देखने को मिले, जिन्होंने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कहीं आस्था ने ट्रेंड बनाया, कहीं राजनीति ने बहस छेड़ी, तो कहीं AI और पॉप कल्चर ने इंटरनेट पर कब्जा जमा लिया। आइए एक नजर डालते हैं 2025 के उन 10 वायरल और ट्रेंडिंग मोमेंट्स पर, जिन्होंने सोशल मीडिया को सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
1. महाकुंभ 2025: आस्था का डिजिटल महासंगम
View this post on Instagram
महाकुंभ 2025 सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया का सबसे बड़ा इवेंट बन गया। ड्रोन शॉट्स, संतों की रील्स और “डिजिटल स्नान” जैसे ट्रेंड्स ने करोड़ों लोगों को ऑनलाइन जोड़ दिया।
2. Coldplay Kiss Cam विवाद
The craziest scenes caught on the kiss cam – A Thread 🧵
1. During Coldplay’s Boston concert, the kiss cam caught Astronomer CEO Andy Byron & HR chief Kristin Cabot in a steamy moment—leading to their resignations & talks of a lawsuit! 😱
— Earth_Wanderer (@earth_tracker)
Coldplay कॉन्सर्ट के दौरान Kiss Cam पर दिखा एक अजीब पल साल का बड़ा सोशल मीडिया स्कैंडल बन गया। कुछ सेकंड की क्लिप ने मीम्स, अफवाहों और विवादों को जन्म दे दिया।
3. AI क्रिएटिविटी का धमाका: Ghibli और Nano Banana
सोशल मीडिया पर वायरल हुए Ghibli Art की तस्वीर।
2025 में AI ने कंटेंट की दुनिया बदल दी। Ghibli स्टाइल फोटो, Nano Banana टॉय अवतार और रेड साड़ी सिनेमैटिक AI तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बाढ़ ला दी।
3. Labubu Dolls का क्रेज
lisa and her labubu againts the world
— RIA (@deffnotls)
Labubu डॉल्स 2025 की सबसे अजीब लेकिन हिट ट्रेंड बनीं। सेलेब्रिटी बैग्स से लेकर साजिश थ्योरी तक, इस डॉल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।
4. भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत
View this post on Instagram
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही सोशल मीडिया तिरंगे से भर गया। खिलाड़ियों के इमोशनल वीडियो, फैन्स के जश्न और मैच के क्लिप्स लगातार वायरल होते रहे।
5. वर्तमान आंखों का धोखा है
View this post on Instagram
‘वर्तमान आंखों का धोखा है’ लाइन 2025 की सबसे गूंजती हुई पंक्तियों में से एक बन गई। लोगों ने इस लाइन को Reels, शायरी, कैप्शन और मोटिवेशनल वीडियो में जमकर इस्तेमाल किया। यह ट्रेंड जिंदगी, भ्रम और सच के फर्क को बयां करता नजर आया, जिससे लाखों लोग खुद को जोड़ पाए।
6. महाकुंभ की मोनालिसा
महाकुंभ से सोशल मीडिया स्टार बनीं मोनालिसा की तस्वीर।
महाकुंभ के दौरान एक साधारण सी बच्ची मोनालिसा सोशल मीडिया की सनसनी बन गई। उसकी मासूम मुस्कान, शांत चेहरा और गहरी आंखों ने इंटरनेट का दिल जीत लिया। बिना कुछ कहे, मोनालिसा ने सादगी और मासूमियत की ताकत दिखा दी।
7. ‘India’s Got Latent’ विवाद
इंडियाज़ गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड की तस्वीर।
India’s Got Latent शो 2025 की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी में से एक रहा। शो के कुछ क्लिप्स वायरल होने के बाद ह्यूमर, सेंसिटिविटी और ऑनलाइन कंटेंट की सीमाओं पर बहस छिड़ गई। यह ट्रेंड सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि जिम्मेदारी की चर्चा भी बन गया।
8. अक्षय खन्ना का ‘FA9LA’ एंट्री मोमेंट
View this post on Instagram
अक्षय खन्ना का Rehman Dakait के रूप में एंट्री सीन और बैकग्राउंड में बजता ‘FA9LA’ गाना सोशल मीडिया पर छा गया। दमदार म्यूजिक, रौबदार स्क्रीन प्रेजेंस और इंटेंस एनर्जी ने इस सीन को वायरल मोमेंट बना दिया।
10. Aura Farming बॉय: बिना कोशिश के कूल
View this post on Instagram
इंडोनेशिया के 11 साल के रेयान अर्कान दिखा इंटरनेट के सबसे कूल चेहरों में शामिल हो गए। नाव पर नाचते हुए उनका शांत और कॉन्फिडेंट अंदाज ‘Aura Farming’ कहलाया। यह वायरल वीडियो इतना असरदार रहा कि रेयान को बाद में टूरिज्म एंबेसडर भी बनाया गया।



