CrimeIndia

उत्तर प्रदेश: जसवंतनगर के ग्राम खेड़ा बुजुर्ग से विवाहिता लापता, पति की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज

जसवंतनगर: जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा बुजुर्ग से एक विवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया है. पति की तहरीर पर जसवंतनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है.

थाने में दर्ज प्रार्थना पत्र के अनुसार, ग्राम खेड़ा बुजुर्ग निवासी मोहित कुमार ने बताया कि उनकी 26 वर्षीय पत्नी रुचि 26 नवंबर 2025 की रात करीब 11 बजे घर से बिना बताए निकल गईं. परिजनों ने आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है.

परिवार के सदस्यों के मुताबिक, लापता महिला अपने दो छोटे बच्चों चार वर्षीय हेमंत और तीन वर्षीय काव्या को ससुराल में ही छोड़कर गई है, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है. महिला का रंग गोरा बताया गया है और लापता होने के समय वह पीली साड़ी, हरी शॉल और नीले रंग की हवाई चप्पल पहने हुए थी.

परिजनों ने आशंका जताई है कि महिला घर से जाते समय कुछ जेवरात भी साथ ले गई है. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि गुमशुदगी की प्राथमिकी में जेवरात से संबंधित कोई आधिकारिक उल्लेख दर्ज नहीं है, यह जानकारी परिजनों द्वारा दी गई है.

थाना प्रभारी के आदेश पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह को सौंपी गई है. पुलिस ने महिला की तलाश के लिए आसपास के थानों और संबंधित अधिकारियों को सूचना भेज दी है. सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply