
Image Source : YOGA & YOU/YT
आंवला में विटामिन सी, विटामिन ए, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको एक दिन में एक से दो आंवला का सेवन करना चाहिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सही मात्रा में और सही तरीके से आंवला का सेवन करना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि आंवला कंज्यूम करने से सेहत से जुड़ी किन समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
विटामिन सी का पावरहाउस- ताकत बढ़ाने के लिए अक्सर विटामिन सी रिच आंवला का सेवन करने की सलाह दी जाती है। आंवला इम्यूनिटी को बूस्ट कर सर्दी-खांसी और वायरल इन्फेक्शन के खतरे को भी कम कर सकता है। क्या आप जानते हैं कि पोषक तत्वों से भरपूर आंवला शरीर को डिटॉक्स करने में फायदेमंद साबित हो सकता है? कोलेस्ट्रॉल लेवल पर काबू पाने के लिए आंवला खा सकते हैं यानी आंवला दिल की सेहत को मजबूत बनाए रखने में भी असरदार साबित हो सकता है।
डायबिटीज मैनेजमेंट- ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए आंवला का सेवन किया जा सकता है। इसका मतलब ये है कि डायबिटीज जैसी साइलेंट किलर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए भी पोषण से भरपूर आंवला एक अच्छा ऑप्शन है। इसके अलावा आंवला को आंखों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। आपको बता दें कि आंवला लिवर पर भी पॉजिटिव असर डाल सकता है।
कैसे खाएं आंवला- एक दिन में 1-2 आंवला का सेवन करना काफी है। आंवला को कच्चा चबाकर खाया जा सकता है। अगर आप चाहें, तो आंवला का जूस बनाकर पी सकते हैं। अगर आप इन दोनों तरीकों से ही आंवला का सेवन नहीं करना चाहते हैं, तो आंवला का मुरब्बा या फिर कैंडी भी खाई जा सकती है। महज एक महीने तक हर रोज आंवला का सेवन करें, आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। Satya Report किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।




