CrimeIndia

औरंगाबाद में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज

औरंगाबाद: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें सिमरा थाना में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. दरअसल, मामला थाना क्षेत्र के बैरांव गांव का है. मामले में उस गांव निवासी एक पक्ष से अभिषेक कुमार सिंह जबकि दूसरे पक्ष से गांव के रिश्तेदार छोटू सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

घटना को लेकर दोनो तरफ से थाना में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराई गई है. पहली प्राथमिकी अभिषेक कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने दर्ज कराई है. उसने पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि घटना के दिन वह अपने भाई अविनाश कुमार सिंह के साथ खेत में गेंहू की बुआई करा रहा था.

इसी दौरान हरवै हथियार से लैस होकर दूसरे पक्ष के लोग जमीन पर कब्जा जमाने के नियत से वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर उन लोगों ने दोनो भाईयों को जमकर पिटाई कर दी. वहीं दूसरी प्राथमिकी रिश्तेदार छोटू सिंह के फर्द ब्यान पर शनिवार को दर्ज कराई गई है.

उसने बताया है कि 22 दिसंबर की शाम वह अपनी बहन रंजू देवी के घर गया था. दूसरे दिन सुबह में उसके दरवाजे पर बैठकर ब्रश कर रहा था. इसी क्रम में अभिषेक कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह तथा अविनाश कुमार सिंह उर्फ मोनु सिंह वहां आ धमके और मारपीट किया.

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply