IndiaJammu Kashmir

सीमा पार नशा तस्करी और आतंकी नेटवर्क पर कसेगा शिकंजा, जम्मू-कश्मीर पुलिस इस सिस्टम को करेगी मजबूत

सीमा पार नशा तस्करी और आतंकी नेटवर्क पर कसेगा शिकंजा, जम्मू-कश्मीर पुलिस इस सिस्टम को करेगी मजबूत

DIG तजिंदर सिंह, SSP शफकत हुसैन और अन्य अधिकारी.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा पार नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए एक नया प्लान बनाया है. राजौरी-पुंछ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) तजिंदर सिंह ने इसके लिए ह्यूमन इंटेलिजेंस को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इससे आसानी से नशा तस्कर गिरोह और आतंकी नेटवर्क का पता लगाकर उसे ध्वस्त किया जा सकेगा.

पुंछ जिले में सीमा पार नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई को और तेज किया है. राजौरी-पुंछ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) तजिंदर सिंह ने रविवार को ह्यूमन इंटेलिजेंस (HUMINT) जुटाने पर जोर दिया है. पुंछ में आयोजित व्यापक इंटेलिजेंस, सुरक्षा और अपराध समीक्षा मीटिंग में अधिकारियों को इनोवेटिव इंटेलिजेंस संग्रह और विश्लेषण तकनीकों के जरिए ऑपरेशनल प्रभावशीलता बढ़ाने के निर्देश दिए.

बीट सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश

DIG ने बीट सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश देते हुए कहा कि आतंकी इकोसिस्टम, नशा तस्करी को समर्थन देने वाले ढांचे, भगोड़ों और खराब छवि वाले तत्वों की पहचान और लगातार निगरानी प्राथमिकता होनी चाहिए. अधिकारियों को नियमित बीट चेक, सामुदायिक संवाद और यूनिट-स्तर के इंटेलिजेंस इनपुट को सही तरीके से रखने के लिए कहा गया है. इससे पहले, पुंछ के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) शफकत हुसैन ने जिले की मौजूदा सुरक्षा और इंटेलिजेंस स्थिति की जानकारी दी.

राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश

इस मीटिंग में मौजूद अधिकारियों ने अपने फील्ड इंटेलिजेंस नेटवर्क और वर्तमान सुरक्षा व्यवस्थाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया. साथ ही पुलिस स्टेशनों, पुलिस चौकियों और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) कैंपों के स्तर पर शांति बनाए रखने और राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. इसके बाद DIG तजिंदर सिंह और SSP शफकत हुसैन ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास किर्नी और कस्बा गांवों का दौरा किया.

DIG और SSP ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

दोनों अधिकारियों से ग्रामीणों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना. DIG ने ग्रामीणों को समय पर समाधान का भरोसा दिलाया. वहीं SSP ने पुलिस के दायरे में आने वाली शिकायतों के जल्दी निपटारे का आश्वासन दिया. SSP ने कहा कि पुंछ जिला पुलिस सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों की जरूरतों के लिए हमेशा उपलब्ध है.अधिकारियों ने सीमावर्ती इलाकों में शांति, कानून-व्यवस्था और बेहतर सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सहयोग करने की अपील की.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply