अमेठी: अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के राजापुर कोहरा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हालांकि वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
राजापुर कोहरा निवासी संजय शुक्ला की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे वह अपने सेहन के सामने स्थित खाते की भूमि में ट्रैक्टर से गेहूं की बुवाई कर रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी मंजू देवी, भाई की पत्नी प्रीति शुक्ला और दो छोटे बच्चे मौके पर मौजूद थे.
आरोप है कि पड़ोसी राम प्रताप वर्मा, गुरुदीन, प्रिया और सावित्री एकजुट होकर लाठी, डंडा व लोहे की सरिया लेकर खेत में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए परिवार पर हमला कर दिया. महिलाओं के साथ मारपीट की गई, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई और आरोपी घर में घुस आए, जिसके बाद पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी.
इस संबंध में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले में आरोपियों राम प्रताप वर्मा, गुरुदीन, प्रिया और सावित्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 115(2), 352, 351(3) और 333 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.




