IndiaUttar Pradesh

नए साल पर बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन जा रहे हैं तो रुकिए, पहले पढ़ लीजिए ये एडवाइजरी

नए साल पर बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन जा रहे हैं तो रुकिए, पहले पढ़ लीजिए ये एडवाइजरी

बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़

मथुरा में वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. बांके बिहारी हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी और मथुरा प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. लोगों से मंदिर प्रबंधन ने कहा कि जरूरी हो तो आए मंदिर अन्यथा 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर ना आए. हालांकि, अभी तक यह अपील ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत द्वारा की जा रही थी

ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज वृन्दावन मंदिर के प्रबंधक (प्रशासन) ने जानकारी दी है कि मंदिर में नव वर्ष के अवसर पर 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रृद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ेगी. सभी बाहर से आने वाले दर्शनार्थीगणों से अनुरोध है कि वह वृन्दावन आने से पूर्व भीड़ का आकलन कर वृन्दावन पधारे. संभव हो तो यात्रा से परहेज करें अति आवश्यक होने पर ही यात्रा कार्यक्रम बनाए.

श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी

श्रृद्धालु अपने साथ किसी भी प्रकार का बैग अथवा कीमती सामान न लाएं. मंदिर में अनावश्यक समस्याओं से बचने हेतु निर्धारित प्रवेश एवं निकास मार्ग का ही प्रयोग करें. पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर की जा रही अनाउंसमेंट को ध्यानपूर्वक सुने एवं पालन करें.

मंदिर में आने-जाने का रास्ता व गेट अलग-अलग रहेंगे, अनावश्यक समस्याओं से बचने हेतु श्रृद्धालु जूता, चप्पल पहन कर मंदिर की तरफ न आए. जूता, चप्पल की व्यवस्था मंदिर की तरफ से मंदिर से जुड़ने वाले सभी मुख्य मार्गों पर ही की गई है. जूता, चप्पल कृपया निर्धारित स्थान पर ही उतारकर आए. इसके अलावा श्रृद्धालु जेबकतरों, चैन कतरों व मोबाइल चोरों से सावधान रहें.

जेब में रखें फोन नंबर और पता

नव वर्ष के कारण दर्शनार्थियों को वृन्दावन में ट्रैफिक जाम एवं गलियों में भीड़ के अत्यधिक दबाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. श्रृद्धालु अपने परिवारजनों की जेब में पता एवं फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखे ताकि बिछड़ने पर आपको सूचित किया जा सके.

भीड़ से बचने की अपील

भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों, वीपी, हृदय, शुगर के मरीजों, बीमार व्यक्तियों व श्वास सम्बन्धी रोगी मिर्गी एवं दौरा के रोगी मंदिर में ना आए, खाली पेट ना आए. आवश्यक दवाईयों साथ रखें. मंदिर की तरफ से खोया-पाया केन्द्र मंदिर के गेट नंबर 2 एवं श्री बांके बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है. श्रृद्धालु लपकों एवं अन्य असामाजिक तत्वों से सावधान रहें, अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply