
Image Source : FREEPIK
साल 2025 का आखिरी हफ्ता चल रहा है। नए साल का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। नए साल का स्वागत करने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर प्लान भी बना लिए हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए कुछ लोग बीच वाली जगहों पर जाते हैं तो कुछ लोग पहाड़ी इलाकों में जाना पसंद करते हैं जहां स्नोफॉल देखने को मिले। अगर आप भी स्नोफॉल का आनंद लेना चाहते हैं तो नए साल पर यहां बताई गई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों पर आपको स्नोफॉल मिल सकता है। चलिए जानते हैं वो कौन कौन से हिल स्टेशन हैं जहां स्नोफॉल हो सकता है।
गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर
जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यहां के बर्फ से ढके पहाड़ पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। गुलमर्ग दुनिया के सबसे फेमस विंटर डेस्टिनेशन्स में से एक है। यहां आप गोंडोला राइड लेकर बर्फ से ढकी पहाड़ियों का शानदार नजारा देख सकते हैं। यहां आप कई तरह के एडवेंचर भी कर सकते हैं।
शिमला और कुफरी, हिमाचल प्रदेश
नए साल के मौके पर अगर आप स्नोफॉल का मजा लेना चाहते हैं तो शिमला और कुफरी भी जा सकते हैं। कुफरी में आप स्नो एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। शिमला में नए साल के आसपास स्नोफॉल देखने को मिलता है। ऐसे में आज ही यहां का प्लान करें।
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
तवांग भी पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। यहां का तापमान -2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। यहां भी नए साल के मौके पर आपको स्नोफलॉल देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही यहां के बर्फीले नजारे आपका दिल ही जीत लेंगे।




