
Christmas Viral Video : क्रिसमस के मौके पर जहां लोग खुशियां मनाते नजर आते हैं, वहीं चेन्नई से सामने आए एक वायरल वीडियो ने सभी को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर बाइक पर खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है कि यह घटना चेन्नई के मधुरवोयल फ्लाईओवर की है, जहां आधी रात के वक्त शख्स तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाता नजर आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांता बना यह युवक कभी बाइक को लहराते हुए चलाता है तो कभी दूसरे वाहनों के बीच से तेजी से निकलता है, जिससे सड़क पर मौजूद लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी।
A video showing a young man dressed as Santa Claus performing dangerous stunts on a two-wheeler on the Maduravoyal–Tambaram bypass road has gone viral on social media, triggering concern among road users and drawing criticism over reckless riding. search for him.
— A Selvaraj (@Crime_Selvaraj)
सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर बाइक पर खतरनाक स्टंट
वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स न सिर्फ तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है, बल्कि चलते वाहनों के बीच हाथ हिलाकर लोगों को डराने और ध्यान खींचने की कोशिश भी कर रहा है। फ्लाईओवर जैसे ऊंचे और संवेदनशील रास्ते पर इस तरह का स्टंट किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता था।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो खुद उसी युवक ने अपने अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके बाद यह हो गया। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
मामला सामने आने के बाद चेन्नई की वनागरम लॉ एंड ऑर्डर पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आ चुका है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब का है और स्टंट करने वाला व्यक्ति कौन है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि आम लोगों की जान के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती हैं। जांच पूरी होने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



