IndiaUttar Pradesh

कोहरे में ड्राइविंग को लेकर एडवाइजरी जारी! म्यूजिक सिस्टम बंद रखें, गाड़ी धीरे चलाएं

कोहरे में ड्राइविंग को लेकर एडवाइजरी जारी! म्यूजिक सिस्टम बंद रखें, गाड़ी धीरे चलाएं

कोहरे के कारण बिजिबिलिटी बेहद कम होने और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ने के बाद नोएडा प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। कोहरे में सुरक्षित यात्रा से संबंधित एडवाइजरी में वाहन चालकों से म्यूजिक सिस्टम बंद रखने, धीमी गति से गाड़ी चलाने और पूरी सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO) उदित नारायण पांडेय ने कहा कि सर्दियों के महीनों में कोहरा सड़कों पर एक गंभीर खतरा बन गया है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि चालक कुछ सरल लेकिन आवश्यक सावधानियों का पालन करें, तो काफी हद तक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।’’
ARTO ने वाहन चालकों को सलाह दी कि जब तक बेहद जरूरी न हो, कोहरे में यात्रा करने से बचें। उन्होंने कहा कि समय पर गंतव्य तक पहुंचना महत्वपूर्ण हो सकता है, लेकिन मानव जीवन अनमोल है। उन्होंने कहा कि अगर कोहरे में यात्रा को टाला नहीं जा सकता तो ऐसी स्थिति में वहान को धीमी गति से चलाए और काफी अलर्ट रहें। क्योंकि घने कोहर से विजिबिलिटी कम हो जाती है और हादसे का खतरा बना रहता है।
इस एडवाइजरी में चालकों को अपने वाहन का म्यूजिक सिस्टम या एफएम रेडियो बंद रखने को कहा गया है ताकि वे सड़क पर जा रही अन्य गाड़ियों की आवाज सुन सकें। इसके साथ ही गाड़ी की एसी का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी गई है। एसी के बजाय हल्के हीटर का इस्तेमाल करें और वेंटिलेशन के लिए खिड़कियां थोड़ी खुली रखें।
साथ ही वाहन चालकों को ये भी परामर्श दिया गया है कि वे धुंध से नम हुए गाड़ी के शीशे को हाथ न पोछकर सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें। एडवाइजरी में ये भी कहा गया कि वे गाड़ी की हेडलाइट्स हमेशा लो बीम पर रखें। अगर दिन में कोहरा बना रहे तो लाइट जलाकर रखें। वहीं पीछे से आने वाले वाहनों को अलर्ट करने के लिए जरूरत पड़ने पर हैजर्ड लाइट का इस्तेमाल करें।
अपने आगे चल रहे वाहन से एक सुरक्षित दूरी बनाकर रखने की सलाह दी गई है। गूगल मैप्स जैसे नेविगेशन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोहर में ओवरटेक करने से बचें। कोहरे सड़क के किनारे खड़े या खराब वाहनों को लेकर भी अलर्ट रहें। क्योंकि कई बार रास्ते में किनारे खड़े वाहनों से टक्कर हो जाती है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply