Australian Player: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क खेल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. साल 2012 में उन्होंने मशहूर मॉडर काइली बोन्डी से धूमधाम से शादी रचाई थी. लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. माइकल और काइली बोन्डी अक्सर हर इंवेट में साथ नजर आते थे. सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था, लेकिन माइकल क्लार्क के रिटायरमेंट बाद दोनों के बीच रिश्ता बिगड़ने लगा.
Australian Player को बीवी ने रंगे हाथों पकड़ा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल (Australian Player) के साथ उनकी बीवी काइली बोन्डी भी एक जानी-मानी मॉडल हैं. इसके अलावा वह टीवी प्रजेंटर के रूप में भी काम कर रही थी. लेकिन दोनों के रिश्ते में जब खटास आने लगी, तब माइकल का अपनी ही असिस्टेंट के साथ अफेयर चल रहा था. गौरतलब है कि काइली ने अपने पति को दूसरी लड़की के साथ रंगे हाथों होटल में पकड़ा था. इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद क्लार्क और बोन्डी का 2020 में तलाक हो गया.
लेकिन ये तलाक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (Australian Player) को काफी मंहगा पड़ा. क्योंकि क्लार्क को एलिमनी के तौर पर अपनी एक्स वाइफ को 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (भारतीय करेंसी 300 करोड़ ) देने पड़े. यह क्रिकेट जगत के किसी भी खिलाड़ी का अब तक का सबसे महंगा तलाक था. वहीं, बेटी की कस्टडी भी काइली को मिली. जिस वजह से क्लार्क और उनकी एक्स पत्नी मिलते-जुलते रहे. अब दोनों अच्छे दोस्त हैं, और अपनी बेटी की को-पेरेंटिंग के जरिये परवरिश कर रहे हैं.



