
Hera Pheri 3 Director Priyadarshan: बॉलीवुड में ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अपनी अगली फिल्म का बड़ा ऐलान कर दिया है। इस बार उनकी नई फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल निभाते नजर आएंगे। खास बात यह है कि करीब 15 साल बाद प्रियदर्शन और पंकज त्रिपाठी एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों ने साल 2010 में आई फिल्म ‘आक्रोश’ में साथ काम किया था, जिसमें पंकज ने एक हिटमैन का गंभीर किरदार निभाया था।
अब प्रियदर्शन की आने वाली फिल्म में पंकज त्रिपाठी बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे। मिड-डे से बातचीत के दौरान प्रियदर्शन ने खुलासा किया कि उन्होंने पंकज के लिए एक खास कॉमेडी स्क्रिप्ट तैयार की है। हालांकि फिलहाल उन्होंने फिल्म के टाइटल का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया है कि यह एक फुल ऑन एंटरटेनर होगी।
कॉमेडी में दिखेगा नया अवतार
प्रियदर्शन ने बताया कि इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक बेहद प्यारा और मजेदार किरदार निभाएंगे। फिल्म में उनके साथ दो और अहम कलाकार भी होंगे, जिनके नाम जल्द तय किए जाएंगे। निर्देशक ने कहा कि यह फिल्म उसी अंदाज की होगी, जैसा दर्शकों ने उनकी हिट फिल्मों ‘हंगामा’ और ‘’ में देखा है। यानी कहानी में भरपूर कॉमेडी, हल्की-फुल्की नोकझोंक और मनोरंजन का पूरा तड़का होगा।
प्रियदर्शन ने की पंकज की तारीफ
प्रियदर्शन ने की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह आज के दौर के सबसे उम्दा अभिनेताओं में से एक हैं। उनके साथ दोबारा काम करना उनके लिए बेहद खुशी की बात है। निर्देशक ने बताया कि स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और जैसे ही बाकी कास्ट फाइनल होगी, फिल्म पर काम तेज कर दिया जाएगा।
मई में शुरू होगी शूटिंग
प्रियदर्शन इन दिनों अपनी दूसरी फिल्मों ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होते ही वह पंकज त्रिपाठी के साथ इस नई कॉमेडी फिल्म पर फोकस करेंगे। निर्देशक के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगले साल मई से शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल, प्रियदर्शन और पंकज त्रिपाठी की यह नई जोड़ी दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जो क्लासिक बॉलीवुड कॉमेडी के दीवाने हैं।



