CricketIndia

7 दिन बाद अचानक पलटी मारेगी 4 राशि वालों की तकदीर, दुश्‍मन शनि के घर में बैठकर सूर्य करेंगे धनवर्षा


Makar Sankranti 2026 Lucky Zodiac Signs : धर्म-ज्‍योतिष के अनुसार शनि देव, सूर्य देव के पुत्र हैं. लेकिन पिता-पुत्र की ये जोड़ी आपस में शत्रुता का भाव रखती है. हर साल सूर्य अपने राशि चक्र में भ्रमण करने के दौरान शनि की राशि मकर और कुंभ में जाते हैं. सूर्य के मकर में गोचर पर मकर संक्रांति पर्व मनाया जाता है. इसी दिन सूर्य का उत्‍तरायण होता है.

‘सूर्य’ सा चमकेगा भाग्‍य
14 जनवरी 2026 को सूर्य गोचर करके मकर में आएंगे और 13 फरवरी 2026 तक रहेंगे. इस दौरान गुरु ग्रह मिथुन राशि में रहेंगे. वहीं बुध, शुक्र और मंगल मकर में आकर सूर्य के साथ युति करेंगे. कुल मिलाकर इस एक महीने में जो ग्रह दशाएं रहेंगी, वो राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेंगी. जानिए जनवरी 2026 के सूर्य गोचर यानी कि मकर संक्रांति से किन राशियों का सुनहरा समय शुरू होगा.

मेष राशि
सूर्य का यह गोचर मेष राशि वालों को अप्रत्याशित लाभ दे सकता है. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. नई नौकरी मिल सकती है. सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय विशेष शुभ है. आमदनी बढ़ेगी.

सिंह राशि
सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य हैं और इन जातकों पर शनि की ढैय्या चल रही है. ऐसे समय में सूर्य का शनि की राशि में होना इन जातकों को शनि के कष्‍टों से कुछ राहत देगा. आत्मबल बढ़ेगा और निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी. महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में सफल रहेंगे. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा.

वृश्चिक राशि
रुका हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. पैसा मिलेगा. अचानक बैंक बैलेंस बढ़ेगा. रुके हुए काम अचानक चल पड़ेंगे. कोई महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट रफ्तार से आगे बढ़ेगा. उच्‍च पदस्‍थ लोगों से संपर्क बनेंगे. विदेश जाने या विदेश में पढ़ने का सपना साकार होगा.

मकर राशि
मकर राशि में ही सूर्य रहेंगे और इस राशि के जातकों को लाभ देंगे. बड़ी तरक्‍की मिल सकती है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. नई नौकरी मिल सकती है. कोई बड़ी तरक्‍की मिल सकती है. भाग्य का साथ मिलेगा. कोई शुभ सूचना मिल सकती है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply