CrimeIndia

भाई की मौत के बाद भाभी से अफेयर, फिर हत्या कर छिपाई लाश, 26 दिन बाद मिला कंकाल

26 दिनों से लापता महिला का गन्ने का खेत में शव मिलने से सनसनी। (पहली तस्वीर प्रतीकात्मक है)
Image Source : PIXABAY (FILE)/REPORTER PHOOT

कहा जाता है कि अवैध रिश्तों का अंत हमेशा बुरा ही होता है। कुछ ऐसी ही कहानी यूपी के कुशीनगर से आई है जहां रिश्ते के देवर ने अपनी ही भाभी का कत्ल कर दिया। देवर ने अपने भतीजे-भतीजी का दर्द भी नहीं समझा कि भाभी के मौत के बाद बच्चों का ख्याल कौन रखेगा।

जानिए पूरा मामला

घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की है। किशनपुर विजयपुर की रहने वाली सुनैना के पति की दो साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी जिसके बाद वह अपने 2 बच्चों के साथ रहती थी। लेकिन कहा जाता है कि अकेलेपन का फायदा उठाने वाले लोग बहुत हैं, सुनैना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। रिश्ते के देवर लगने वाले बसंत ने सुनैना की मदद करने के बहाने पहले नजदीकियां बढ़ाई फिर अपने झूठे प्यार के गिरफ्त में लिया।

भाभी पर करता था शक

बसंत अक्सर सुनैना को अपनी पत्नी की तरह मानकर व्यवहार करने लगा। इस बीच बसंत को सुनैना पर शक हुआ कि वह किसी और से बात करती है। इस बात पर उसका सुनैना से विवाद भी हुआ। 26 नवंबर की रात उसने सुनैना को मिलने के गन्ने के खेत में बुलाया जहां उसने गला दबाकर उसका कत्ल कर दिया। इसके बाद उसने सुनैना के शव को जमीन के नीचे दबा दिया। सुनैना का कत्ल और उसके शव को ठिकाने लगाने के बाद बसंत फरार हो गया।

गन्ने के खेत से कंकाल बरामद

सुनैना के गायब होने के बाद उसके लड़के अंगद ने बहुत खोजा लेकिन कहीं पता नहीं चला जिसके बाद उसने थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई। 26 दिन बाद गन्ने के खेत से कंकाल मिलने पर मामला हत्या में बदल गया। पुलिस ने जांच की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने सुनैना की मोबाइल डिटेल निकाली तो बसंत का पता चला जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।

(रिपोर्ट- उदय सिंह)

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply