CricketIndia

तलाक के बाद शिखर धवन ने फिर की सगाई, आयरलैंड की इस खूबसूरत लड़की को गब्बर बनाएंगे भारत की बहू

Shikhar Dhawan and Sophie Shine

भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जिंदगी में एक बार फिर खुशी लौट आई है. शिखर धवन ने 2012 में भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आयशा मुखर्जी ( Ayesha Mukherjee) से शादी की थी, जिनसे शिखर धवन का एक बेटा जोरावर भी है, लेकिन 2023 में शिखर धवन का उनकी पहली पत्नी से तलाक हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर उन्हें अपना सोलमेट मिल गया है.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अब आयरलैंड की खूबसूरत लड़की से सगाई कर ली है, शिखर धवन ने 12 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर और इमोशनल मैसेज शेयर कर अपने सगाई का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन (Sophie Shine) से सगाई कर ली है.

Shikhar Dhawan ने इन्स्टाग्राम पर किया ऐलान

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की पहली पत्नी ऑस्ट्रेलिया से थी, जबकि दूसरी पत्नी आयरलैंड से हैं. शिखर धवन ने अब तलाक के 3 साल बाद अपने जीवन के नए सफर का ऐलान करते हुए इन्स्टाग्राम पर कहा कि

“मुस्कानों से लेकर सपनों तक. हमारी सगाई पर मिले प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं क्योंकि हम हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला कर रहे हैं.”

शिखर धवन ने अपने सगाई की तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर की, इस तस्वीर में शिखर धवन और उनकी मंगेतर सोफी शाइन का हाथ दिख रहा है, सोफी की अंगुली में एक बड़े हीरे की अंगूठी दिख रही है. वहीं इस तस्वीरे के चारो तरफ गुलाब से सजाया गया है, वहीं इसका मोमबत्ती के साथ डेकोरेशन किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

फरवरी के तीसरे हफ्ते में होगी शिखर धवन और सोफी शाइन की शादी

भारतीय टीम के स्टार ओपनर रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उनकी मंगेतर सोफी शाइन की शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में हो सकती है. सोफी शाइन की बात करें तो वो शिखर धवन के एनजीओ शिखर धवन फाउंडेशन का काम देखती हैं. इस कपल की शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में भव्य तरीके से हो सकती है.

शिखर धवन की पहले शादी से एक बेटा जोरावर है, वहीं उनकी शादी के पहले से ही उनकी पहली पत्नी आयशा मुखर्जी की पहली शादी से 2 बेटियां थीं. 2012 में शिखर धवन ने आयशा से शादी की थी, लेकिन 2023 में उनका तलाक हो गया और तीनों बच्चे आयशा मुखर्जी के साथ ही रहते हैं.

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply