CrimeIndia

बच्चा न होने पर पत्नी को गला घोंटकर मार डाला, कहा कि दिल का दौरा पड़ा, कैसे पकड़ा गया आरोपी पति?

बच्चा न होने पर पत्नी की हत्या।
Image Source : REPORTER

कर्नाटक के बेलगावी जिले से हत्या की एक बड़ी ही दर्दनाक वारदात निकलकर सामने आ रही है। यहां एक शख्स ने बच्चा न होने पर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद खुद को बचाने के लिए पति ने ये कह दिया कि उसकी पत्नी को दिल का दौरा पड़ा है। हालांकि, आखिरकार इस हत्या का खुलासा हो गया और पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह पूरी घटना बेलगावी जिले के बैलहोंगल तालुक के नेगिनहाल गांव में घटी  है। यहां पीड़िता राजेश्वरी फकीरप्पा गिलक्कनवर की उसके पति ने हत्या कर दी। दोषी पति ने कहानी गढ़ी कि हत्या के बाद उसकी पत्नी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उसने सभी रिश्तेदारों को बुलाया और उन्हें बताया कि उसकी पत्नी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

कैसे हुआ हत्या का खुलासा?

जब मृतका के माता-पिता बेटी के अंतिम संस्कार के लिए आए तो उन्हें शव देखने के बाद मौत के बारे में संदेह हुआ। राजेश्वरी के गले पर निशान देखकर उसके माता-पिता का शक बढ़ गया। माता-पिता ने तुरंत बैलहोंगल पुलिस स्टेशन को इस मामले के बारे में सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने मौके का दौरा कर निरीक्षण किया। इसी बीच पुलिस ने हत्या का पता लगा लिया।

आरोपी को गिरफ्तार किया गया

पुलिस ने तुरंत हत्यारे फकीरप्पा गिलक्कनवर को हिरासत में लिया और उसे थाने ले गई। राजेश्वरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेलगावी बीआईएमएस भेज दिया गया है। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार,हत्या की पुष्टि हुई है। पूछताछ में फकीरप्पा ने हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने फकीरप्पा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, राजेश्वरी का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply