
ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मजिस्ट्रेट के आवास पर हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज चोरी में शामिल एक पुरुष और दो महिलाओं को उत्तर प्रदेश पुलिस ने सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी के बाद उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर किराए पर रहकर छिपे हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, टीवी समेत बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। वहीं, इस गिरोह से जुड़े कुछ अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।
मजिस्ट्रेट के आवास में हुई थी लाखों की चोरी
जानकारी के अनुसार, श्रीमती स्वाति वर्मा, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, बिजनौर के आवास (आवास विकास कॉलोनी, कोतवाली शहर) में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी। चोर घर से सोने के कंगन, चेन, पेंडल, झुमके, अंगूठियां, गिन्नी,चांदी की पायल व गिलास, एलजी कंपनी का टीवी, करीब 30 हजार रुपये नकद, कपड़े, साड़ियां व अन्य कीमती सामान ले गए थे। इस संबंध में कोतवाली शहर बिजनौर में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
उत्तराखंड में किराए पर रहकर बदलते थे ठिकाने
चोरी की घटना के बाद बिजनौर पुलिस की सर्विलांस और एसओजी टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी मनोज वर्मा पुत्र प्रमोद वर्मा निवासी सम्भा बाजार, बिजनौर तथा दो महिला आरोपियों कीर्ति वर्मा पत्नी स्व. संजय वर्मा, हाल निवासी बनखंडी, ऋषिकेश, रीता पत्नी धनश्याम, हाल निवासी बंजारा कॉलोनी, देहरादून को गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं उत्तराखंड में देहरादून और ऋषिकेश में किराए पर रहकर बार-बार ठिकाने बदलती रहती थीं।
चोरी का सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने के जेवरात, नकदी करीब 25 हजार रुपये, एलसीडी टीवी, ट्रॉली बैग, कपड़े, बेडशीट, पर्स सहित अन्य सामान बरामद किया है। इस मामले में सोनू शर्मा, घनश्याम सिंह और सुरेश फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज वर्मा, कीर्ति वर्मा और रीता के खिलाफ कोतवाली शहर बिजनौर में पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह (कोतवाली शहर), निरीक्षक सचिन मलिक (एसओजी प्रभारी), उप निरीक्षक सुनील कुमार (सर्विलांस), उप निरीक्षक तेजवीर सिंह, उप निरीक्षक ममता तेवतिया, कांस्टेबल मोनू शामिल रहे।



