CricketIndia

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद बेशर्मी पर उतरा पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद, भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा” कुछ टीमें…

Abrar Ahmed against India

Abrar Ahmed: ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच इस दौरान 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला टी20 मैच पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) जीत चुकी है. पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 22 रनों से हराया. पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की सी टीम को हराया है, लेकिन उनके तेवर ऐसे हैं, जैसे उन्होंने विश्व कप जीत लिया है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और इसके बाद इस खिलाड़ी को पीसीबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेजा, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस खिलाड़ी ने बेहद शर्मनाक हरकत की है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Abrar Ahmed ने भारत के खिलाफ उगला जहर

अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में 10 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और यही ऑस्ट्रेलिया के हार की वजह रहा, ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में 22 रनों से शिकस्त खा गई. ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाज इस दौरान रनआउट हो गए. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच से अपने मुख्य खिलाड़ियों को बाहर रखा था, वहीं टीम ने कप्तान मिचेल मार्श को भी आराम देकर ट्रेविस हेड को इस मैच के लिए कप्तान बनाया था.

अबरार अहमद जब इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि

“आपने अपनी पुरानी सेलिब्रेशन फिर से की है, जिसे आप लंबे समय से नहीं कर रहे थे. तो क्या हम इन सेलिब्रेशन को टी20 वर्ल्ड कप में भी देखेंगे या सिर्फ ये बस आज के लिए ही था.”

इस पर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने कहा,

“जब मेरा दिल करेगा मैं करता रहूंगा. कुछ ऐसी टीमें हैं, जिनके खिलाफ तो करता रहूंगा.”

गौरतलब है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने आंखो से पवेलियन जाने का इशारा किया था, जिस पर भारतीय टीम और खिलाड़ियों ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन विवाद काफी हुआ और अबरार अहमद ने इसके बाद से इस सेलिब्रेशन को बंद कर दिया था. हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर ये शर्मनाक हरकत शुरू कर दी है.

15 फरवरी को है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 फरवरी को होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं, पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नकवी तो भारत और पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट करने की बात कर रहा है.

वहीं इस मैच से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा था कि

 “बॉर्डर के पार वालों ने खेल भावना का उल्लंघन किया है. मगर हमारा काम क्रिकेट खेलना है और हमारा फोकस उस पर है. हम उन्हें मैदान पर जवाब देने की कोशिश करेंगे.”

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply