CricketIndia

टीम इंडिया 2026 में किसके खिलाफ खेलेगी पहला मैच? कहां होगा मुकाबला; जानें A टू Z डिटेल

 Indian Team: टीम इंडिया ने 2025 में शेड्यूल सारे मुकाबले खेल लिए हैं। अब भारतीय टीम अगला मुकाबला अगले साल यानी 2026 में खेलेगी। मौजूदा साल भारत के लिए काफी अच्छा रहा है, जिसमें मेन इन ब्लू ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 का खिताब जीता था।

अब अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। इस विश्व कप से पहले मेन इन ब्लू को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। लिहाजा टीम इंडिया अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी।

कब होगा मैच? (Indian Team)

तो आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 11 जनवरी, वडोदरा में खेला जाएगा। वहीं आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबलों की शुरुआत दोपहर में 1:30 बजे से होगी।

वनडे के बाद होगी टी20 सीरीज (Indian Team)

वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी। पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। वहीं आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा। यह भारत के लिए टी20 विश्व कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज होगी।

फरवरी से होगी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत (Indian Team)

2026 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। वहीं फाइनल 08 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच यूएसए के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद अगले लीग मैच नामीबिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply