India

Ahmedabad Schools Bomb Threat: अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, एहतियात के तौर पर स्कूलों में की गई छुट्टी

Ahmedabad Schools Bomb Threat: अहमदाबाद के 10 निजी विद्यालयों को ई-मेल के जरिए बुधवार को बम विस्फोट की धमकी मिली जो बाद में फर्जी साबित हुई. तलाशी के बाद विद्यालयों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. जोन-1 के पुलिस उपायुक्त हर्षद पटेल ने बताया कि इन विद्यालयों में दोपहर की पारी के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया, क्योंकि ई-मेल सुबह की पारी समाप्त होने के बाद मिले. सभी ई-मेल की विषयवस्तु एक जैसी थी.

तलाशी में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

पटेल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक एवं निस्तारण दस्ते, श्वान दस्ते और विध्वंस-रोधी दलों के साथ विद्यालयों में पहुंची और व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया. लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

ईमेल के जरिए दोपहर में दी गई थी धमकी

पटेल ने पत्रकारों से कहा, ‘विद्यालयों को भेजे गए ई-मेल में दोपहर के समय बम विस्फोट किए जाने का दावा किया गया था. एहतियात के तौर पर इन विद्यालयों में दोपहर की पारी के लिए छुट्टी घोषित की गई. उन्होंने कहा, ‘हमारे दलों ने विद्यालयों में गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

साइबर अपराध शाखा जुटी जांच में

पुलिस उपायुक्त ने आगे कहा कि अब साइबर अपराध शाखा इन ई-मेल के स्रोत और इसे भेजने वाले लोगों का पता लगा रही है.’ पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच जारी होने के कारण ई-मेल की सटीक सामग्री का खुलासा नहीं किया गया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply