IndiaPunjab

सिख मर्यादा के अपमान का मामला…अकाल तख्त ने पंजाब CM भगवंत मान को किया तलब

सिख मर्यादा के अपमान का मामला...अकाल तख्त ने पंजाब CM भगवंत मान को किया तलब

मुख्यमंत्री भगवंत मान.

सिखों की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को तलब करने का फैसला सुनाया है. 15 जनवरी को उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में पेश होना होगा. अकाल तख्त द्वारा भगवंत मान पर कई आरोप लगाए गए हैं. पिछले कुछ दिनों में सिख मर्यादा पर हमला, गोलक और दसवंध पर दिए गए अपमानजक बयान को लेकर उन्हें पेश होने के लिए कहा गया है.

इस पूरे मामले में जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जानबूझकर सिख मर्यादा और अकाल तख्त की सर्वोच्चता को चुनौती दी है. मुख्यमंत्री द्वारा गुरुद्वारों की ‘गोलक’ (दान पात्र) और ‘दसवंध’ (आय का दसवां हिस्सा दान करना) के पवित्र सिद्धांतों के खिलाफ की गई अपमानजनक बयानबाजी को सिख भावनाओं पर हमला करार दिया गया है.

गोलक-दसवंध पर अपमानजनक बयानबाजी के आरोप

दरअसल, सीएम मान का एक वीडियो सामने आया है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि इस वीडियो में वह कथित तौर पर सिख गुरुओं और शहीद संत जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तस्वीरों के प्रति अपमानजनक गतिविधि करते दिख रहे हैं. जत्थेदार के मुताबिक, सचिवालय के पास इस घटना की वीडियो क्लिप मौजूद है. भगवंत मान सिख की श्रेणी में नहीं आते हैं, इसलिए उन्हें अकाल तख्त की ‘फसील’ (रोस्ट्रम) के सामने पेश होने के बजाय सचिवालय में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है.

बता दें कि यह विवाद तब और गहरा गया जब मुख्यमंत्री ने हाल ही में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) पर 328 लापता स्वरूपों के मामले को लेकर तीखे हमले किए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि SGPC और अकाली दल अपनी गलतियों को छिपाने के लिए अकाल तख्त को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply