
Alia Bhatt Christmas Celebration: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस बार क्रिसमस से पहले ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत अपने नए घर में खास अंदाज में की। आलिया ने हाल ही में अपने नए आशियाने में प्री-क्रिसमस पार्टी होस्ट की, जिसमें उनके परिवार के करीबी सदस्य शामिल हुए। इस फैमिली गेदरिंग की झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आते ही तेजी से वायरल हो गईं और फैंस ने इन फोटोज पर जमकर प्यार लुटाया।
इस खास प्री-क्रिसमस पार्टी की फोटोज आलिया की बहन शाहिन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। फोटोज में नए घर का खूबसूरत इंटीरियर और क्रिसमस थीम की सजावट साफ नजर आ रही है। हर तरफ लाइट्स, सजावटी आइटम्स और गर्मजोशी भरा माहौल देखने को मिला, जिसने इस सेलिब्रेशन को और भी खास बना दिया। आलिया फोटोज में मुस्कुराती हुई फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आईं।
फैमिली के साथ दिखी आलिया भट्ट की बॉन्डिंग
पार्टी में आलिया के मायके और ससुराल दोनों परिवारों की मौजूदगी ने इस जश्न को और भी यादगार बना दिया। उनकी मां सोनी राजदान, बहन शाहिन भट्ट, मासी टीना राजदान और जीजा ईशान मेहरा इस पार्टी का हिस्सा बने। वहीं सास नीतू कपूर, रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन और आदर जैन की पत्नी आलेखा आडवाणी भी पार्टी में नजर आईं। फैमिली के साथ आलिया की बॉन्डिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह रिश्तों को कितनी अहमियत देती हैं।
आलिया भट्ट का स्टाइलिश लुक
प्री-क्रिसमस पार्टी में आलिया भट्ट का स्टाइलिश लुक भी चर्चा में रहा। उन्होंने ब्लैक कलर का स्ट्रैपलेस आउटफिट पहना, जिसे ब्लैक स्टॉकिंग्स के साथ पेयर किया था। खुले बाल, सटल मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज में आलिया बेहद एलिगेंट और क्लासी लग रही थीं। उनकी सादगी और नेचुरल चार्म ने फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके लुक को ‘परफेक्ट क्रिसमस वाइब’ बताया। फोटोज पर फैंस के रिएक्शन भी खूब देखने को मिले। किसी ने आलिया को ‘खूबसूरत परी’ कहा तो किसी ने उनकी फैमिली बॉन्डिंग की तारीफ की।
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी काफी बिजी हैं। वह जल्द ही यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ होंगी। इसके अलावा संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म में भी आलिया अहम भूमिका निभाती दिखेंगी। नए घर में परिवार के साथ मनाया गया यह प्री-क्रिसमस जश्न आलिया के लिए खास यादों में शामिल हो गया है।



