
Allu Arjun And Atlee Movie: अल्लू अर्जुन और मशहूर निर्देशक एटली की अपकमिंग फिल्म ‘AA22xA6’ बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिलहाल यह फिल्म अपने प्रोजेक्ट कोड नेम से ही जानी जा रही है और इसके आधिकारिक टाइटल का ऐलान होना बाकी है। बड़े पैमाने, हाई-कॉन्सेप्ट कहानी और दमदार स्टारकास्ट की वजह से इसे तेलुगु सिनेमा के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में गिना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस फिल्म को दो भागों में रिलीज करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फिल्म का विशाल स्केल, बढ़ता बजट और जटिल कहानी इस फैसले को काफी हद तक जायज बनाते हैं। इंडस्ट्री के जानकार इसे रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं, जिसने दो पार्ट्स में कहानी को बेहतर तरीके से पेश किया।
शूटिंग की प्रगति और अंडरवॉटर एक्शन
सूत्रों के अनुसार, ‘AA22xA6’ की लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिलहाल फिल्म की टीम एक बड़े और बेहद चुनौतीपूर्ण अंडरवॉटर एक्शन सीक्वेंस पर काम कर रही है। यह सीक्वेंस तकनीकी रूप से काफी मुश्किल माना जा रहा है, जिसके लिए के वीएफएक्स एक्सपर्ट्स और हॉलीवुड टेक्नीशियन्स की मदद ली जा रही है। पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
पैरेलल वर्ल्ड पर आधारित कहानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी पैरेलल वर्ल्ड की थीम पर आधारित है, जिसमें कई लेयर्स और अलग-अलग आयाम दिखाए जाएंगे। इतनी कॉम्प्लेक्स स्टोरीलाइन को एक ही फिल्म में समेटना आसान नहीं है, यही वजह है कि इसे दो पार्ट्स में रिलीज करने की योजना मजबूत होती नजर आ रही है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो पहला पार्ट 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में आ सकता है।
टीजर, रिलीज डेट और डबल रोल
तेलुगु मीडिया के अनुसार, पहले पार्ट की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है। अप्रैल 2026 में फिल्म का टीजर रिलीज किया जा सकता है, जिसके साथ इसकी फाइनल रिलीज डेट की घोषणा भी होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन डबल रोल में नजर आएंगे, जो फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है।
स्टारकास्ट ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
फिल्म में और मृणाल ठाकुर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। दीपिका की कास्टिंग की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है, जबकि जाह्नवी कपूर के जुड़ने की अटकलें भी तेज हैं। मजबूत स्टारकास्ट और भव्य विजन के साथ ‘AA22xA6’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें लगातार बढ़ती जा रही हैं।



