
Desi Jhula : भारत के शहरों और कस्बों में लगने वाले मेलों की अपनी अलग ही रौनक होती है। रंग-बिरंगे स्टॉल, खाने की खुशबू और ऊंचे-ऊंचे झूले हर किसी को अपनी ओर खींच लेते हैं। झूले का मजा भारतीय तो बचपन से लेते आए हैं, लेकिन जब कोई विदेशी इन देसी झूलों पर बैठता है, तो उसका अनुभव बिल्कुल अलग और दिलचस्प हो जाता है। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड से आए अमानी के साथ हुआ, जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अमानी भारत घूमने आए हैं और यहां के अलग-अलग रंगों को करीब से महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक भारतीय मेले के झूले पर बैठते नजर आते हैं। जैसे ही वह झूले की सीट पर बैठते हैं, उनके चेहरे पर हैरानी साफ दिखाई देती है। वजह थी झूले का किराया।
View this post on Instagram
डर, खुशी और रोमांच
अमानी बताते हैं कि इस झूले की सवारी उन्हें सिर्फ $1 (करीब 80 रुपये) में मिली। इतने कम किराए में राइड देखकर वह हैरान हो जाते हैं और मजाकिया अंदाज में सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाते हैं। उनका कहना होता है कि इतने सस्ते झूले में बैठना थोड़ा डरावना जरूर लग रहा है।
राइड शुरू होते ही अमानी आसपास बैठे लोगों से बातें करने लगते हैं। कुछ ही पलों में झूला तेज रफ्तार से ऊपर-नीचे जाने लगता है और तभी शुरू होता है असली थ्रिल। ऊंचाई पर पहुंचते ही अमानी के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं। डर, खुशी और रोमांच-तीनों भाव उनके चेहरे पर साफ नजर आते हैं, जिसने वीडियो को और भी मजेदार बना दिया है।
सेफ्टी तुम्हारे अपने हाथों में होती है
वीडियो देखने के बाद पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आईं। एक यूजर ने लिखा, “भारतीय मेलों में सेफ्टी तुम्हारे अपने हाथों में होती है।” दूसरे यूजर ने कहा, “तुम जो फील कर रहे हो, वही हम बचपन से फील करते आए हैं।”
कई लोगों ने अमानी के की और कहा कि यही भारतीय मेलों की असली पहचान है। यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन कर रहा है, बल्कि भारतीय संस्कृति और देसी मेलों की सादगी को भी खूबसूरती से दिखाता है।



