IndiaUttar Pradesh

SIR सर्वे के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत

SIR सर्वे के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत

यूपी के पीलीभीत में SIR सर्वे की ड्यूटी निभा रहीं एक आंगनबाड़ी कार्यकता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे विभाग में सनसनी फैला दी है। आरोप है कि एसआईआर कार्यों के भारी दबाव और अधिकारियों की लगातार प्रेशरबाजी ने उनकी जान ले ली। घटना बिलसंडा ब्लॉक के घनश्यामपुर गांव की है, जहां तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तारावती मंगलवार सुबह अचानक बीमार पड़ीं। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। हालत संभलने पर बुधवार सुबह तारावती अपने केंद्र पर पहुंचीं और अपनी रोजमर्रा की कार्रवाई के तहत ऑनलाइन हाजिरी लगाई। इसी दौरान उनकी तबीयत फिर बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतका के पति का गंभीर आरोप है कि एसआईआर सर्वे में बीएलओ के साथ काम कराने के नाम पर अधिकारियों का अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा था। एक तरफ पोषाहार वितरण की जिम्मेदारी, दूसरी तरफ SIR के फॉर्म भरवाने की हड़बड़ी से तारावती लगातार दबाव में थीं। परिजनों का कहना है कि यही तनाव और काम का बोझ हार्ट अटैक का कारण बना, जिसने उनकी जान ले ली।
तारावती की मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घर में कोहराम मचा हुआ है। दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया, और पति अपनी पत्नी की अचानक मौत को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहा है। फिलहाल तारावती का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply