BollywoodIndia

Anupama Spoiler: पाखी की जिद और ईशानी का बदला रवैया, अनुपमा के घर में मचेगा बवाल

Anupama Spoiler: पाखी की जिद और ईशानी का बदला रवैया, अनुपमा के घर में मचेगा बवाल

Anupama Upcoming Twist: टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। एक तरफ एकता कपूर का शो ‘नागिन’ टीआरपी लिस्ट में जोरदार टक्कर दे रहा है, तो दूसरी तरफ राजन शाही और रुपाली गांगुली का ‘अनुपमा’ दर्शकों को बांधे रखने के लिए हाईवोल्टेज ड्रामा परोस रहा है। आने वाले एपिसोड्स में शो की कहानी और भी ज्यादा इमोशनल और विस्फोटक होने वाली है।

अब तक आपने देखा कि पाखी, दिवाकर को लेकर अनुपमा के सामने खुलकर खड़ी हो जाती है। दिवाकर को घर में देखकर अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह उसे घर से निकालने की कोशिश करती है। इसी दौरान पाखी अनुपमा से झगड़ पड़ती है और गुस्से में अपनी ही मां को धक्का तक दे देती है। इतना ही नहीं, पाखी यह दावा भी करती है कि वह दिवाकर से शादी करने जा रही है। पाखी की इस जिद और बदले हुए रवैये से अनुपमा पूरी तरह टूट जाती है।

ईशानी बनेगी अपनी मां की दुश्मन

में कहानी में एक और बड़ा मोड़ आने वाला है। खबरों के मुताबिक, अब ईशानी दिवाकर की वजह से अपनी ही मां की दुश्मन बन जाएगी। ईशानी, जो अब तक समझदारी से फैसले लेने वाली नजर आती थी, दिवाकर के प्रभाव में आकर अनुपमा की बातों को नजरअंदाज करने लगेगी। दिवाकर धीरे-धीरे ईशानी को अपने पक्ष में कर लेगा, जिससे मां-बेटी के रिश्ते में दरार आ जाएगी। ईशानी का बदला हुआ व्यवहार अनुपमा को अंदर से तोड़ देगा और घर का माहौल और भी तनावपूर्ण हो जाएगा।

पाखी और दिवाकर की शादी

इधर, अनुपमा की शादी को लेकर भारी मन से राजी होती नजर आएगी। वह पाखी को समझाने की कोशिश करेगी और उसे याद दिलाएगी कि कैसे जल्दबाजी में किए गए फैसलों ने पहले भी उसकी जिंदगी बर्बाद की थी। अनुपमा चाहती है कि पाखी शादी से पहले दिवाकर के बारे में पूरी सच्चाई जान ले। ईशानी भी पाखी को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन दिवाकर का जादू इतना गहरा होगा कि दोनों की बातें बेअसर साबित होंगी।

शाह परिवार को कोसेगी वसुंधरा

वहीं, घर में एक और ड्रामा शुरू होगा। वसुंधरा शाह परिवार को कोसती नजर आएगी, जिससे माहौल और बिगड़ जाएगा। प्रार्थना अपनी गोदभराई शाह हाउस में करवाने की कोशिश करेगी, लेकिन ख्याति के नखरों और बा की दखलअंदाजी से विवाद खड़ा हो जाएगा। हालात तब और बिगड़ेंगे जब पराग ऐलान करेगा कि गोदभराई की रस्म कोठारी हाउस में ही होगी और अनुपमा के परिवार की कोई बेइज्जती नहीं होने देगा।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply