
Virat Kohli And Anushka Sharma Spider Net Look: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने नए साल 2026 में कदम रखते हुए अपनी निजी जिंदगी की एक बेहद खूबसूरत झलक फैंस के साथ साझा की है। विराट ने सोशल मीडिया पर पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ एक खास फोटो पोस्ट की है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस तस्वीर के साथ विराट का प्यार भरा कैप्शन भी लोगों का दिल छू रहा है।
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह और अनुष्का बेहद कूल और अलग अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों के आधे चेहरे पर फेस पेंटिंग बनी हुई है। विराट के चेहरे पर स्पाइडर वेब की डिजाइन है, जबकि अनुष्का के चेहरे पर खूबसूरत बटरफ्लाई पेंट नजर आ रही है। यह फोटो कपल के मस्तीभरे और क्रिएटिव मूड को बखूबी दर्शाती है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटो ने जीता दिल
तस्वीर में व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम पहने बेहद सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं। खुले बालों में उनका लुक काफी फ्रेश और नेचुरल दिखाई दे रहा है। वहीं विराट ब्लैक टी-शर्ट और बेज पैंट में स्टाइलिश अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। फोटो में विराट अनुष्का के कंधे पर हाथ रखे हुए पोज देते दिख रहे हैं, जो उनके मजबूत रिश्ते की झलक देता है।
View this post on Instagram
इस तस्वीर के साथ विराट कोहली ने कैप्शन में अनुष्का को टैग करते हुए लिखा, “अपनी जिंदगी की रोशनी के साथ 2026 में कदम रख रहा हूं।” विराट का यह छोटा लेकिन बेहद इमोशनल कैप्शन फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
यूजर्स ने किया जमकर कमेंट
विराट की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस कपल को न्यू ईयर 2026 की शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “किंग और क्वीन।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “दुनिया का सबसे बेस्ट कपल।” कई फैंस ने रेड हार्ट इमोजी के साथ कपल पर अपना प्यार जाहिर किया।
गौरतलब है कि और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड और क्रिकेट की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं। दोनों अक्सर अपनी फैमिली लाइफ और पर्सनल मोमेंट्स की झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं, जिसे लोग दिल से पसंद करते हैं। नए साल की यह शुरुआत एक बार फिर साबित करती है कि विराट और अनुष्का की बॉन्डिंग फैंस के लिए हमेशा खास रहेगी।



