IndiaTechnology

Apple Products Discontinue: खत्म हुआ दौर! 2025 में Apple ने इन 25 पॉपुलर प्रोडक्ट्स को किया रिटायर

Apple Products Discontinue: खत्म हुआ दौर! 2025 में Apple ने इन 25 पॉपुलर प्रोडक्ट्स को किया रिटायर

Apple Products Discontinue 2025Image Credit source: एआई

Apple हर साल कुछ प्रोडक्ट्स को डिस्कंटीन्यू कर देती है और ऐसा ही कुछ इस साल भी देखने को मिला. 2025 में ऐपल ने एक या दो नहीं बल्कि 25 प्रोडक्ट्स को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है, इन प्रोडक्ट्स को नए मॉडल्स के साथ रिप्लेस किया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से प्रोडक्ट्स को ऐपल ने इस साल रिटायर किया है?

SE और Plus मॉडल्स ने कहा अलविदा

सबसे बड़ा बदलाव SE लाइनअप में हुआ है और इस सीरीज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस सीरीज को iPhone 16e से रिप्लेस किया गया था. iPhone 14 Plus और iPhone 15 Plus दोनों को इस साल बंद कर दिया गया है, अगले साल iPhone 16 Plus के साथ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है. प्लस मॉडल को बंद कर इस साल कंपनी ने अल्ट्रा थिन iPhone Air पर फोकस किया.

कुल मिलाकर, 2025 में सात iPhone मॉडल्सको बंद किया गया है, जिसमें iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro शामिल हैं और इन मॉडल्स की जगह iPhone 17 Pro सीरीज़ ने ली है. इसी के साथ iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE को बंद किया गया है.

ये iPad मॉडल्स भी हो गए बंद

Apple ने इस साल ज्यादातर लाइनअप को फास्ट चिपसेट के साथ रिफ्रेश किया, जबकि डिजाइन काफी हद तक वैसे ही रखे. M4 चिप वाला iPad Pro, M2 चिप वाला iPad Air और 10th जेनरेशन वाला iPad को बंद कर दिया गया है.

Apple Watch: ये मॉडल्स हो गए बंद

2025 में ऐपल ने Apple Watch Ultra 2, Apple Watch Series 10 और Apple Watch SE 2 मॉडल्स को रिटायर किया है. इन मॉडल्स को रिप्लेस कर कंपनी ने 2025 में Apple Watch Series 11 को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है.

Mac: रिटायर हुए ये मॉडल्स

2025 में Apple ने नए कॉन्फ़िगरेशन पेश करने के बाद M2 Max और M2 Ultra चिप वाले Mac Studio को बंद कर दिया. M4 चिप वाले 14 इंच MacBook Pro को रिटायर कर दिया और M3 चिप वाले 13 इंच और 15 इंच MacBook Air दोनों मॉडल को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया गया. इसके अलावा पुराने M2 बेस्ड 13 इंच MacBook Air को भी हटा दिया गया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply