IndiaUttar Pradesh

नर्मदा के घाट क्या पेशाब करने के लिए हैं? नरसिंहपुर में अफसर ने युवक को जड़ा थप्पड़, बोले- तुम्हे गड़वा दूंगा

नर्मदा के घाट क्या पेशाब करने के लिए हैं? नरसिंहपुर में अफसर ने युवक को जड़ा थप्पड़, बोले- तुम्हे गड़वा दूंगा

नरसिंहपुर में अफसर ने युवक को जड़ा थप्पड़

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी के पावन बरमान घाट पर स्वच्छता को लेकर सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश पर एक युवक के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं. अधिकारी पर ये भी आरोप है कि उन्होंने घाट के वरिष्ठ पुजारी से अभद्र व्यवहार किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बरमान घाट पर साफ-सफाई की शिकायतों के बीच जिला पंचायत सीईओ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने एक युवक को डांटते हुए थप्पड़ जड़ दिया. लोगों का आरोप है कि नियमानुसार कार्रवाई करने के बजाय सीईओ ने युवक के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, उसकी दुकान हटाने का निर्देश देते हुए उसे दोबारा घाट पर नजर नहीं आने की चेतावनी दी .

सीईओ पर गंभीर आरोप लगाए

इस घटना के बाद घाट के वरिष्ठ पुजारी पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा ने भी सीईओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जब उन्होंने घाट पर सुलभ शौचालय, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी की ओर अधिकारी का ध्यान दिलाया, तो सीईओ ने उनके साथ बदसलूकी की. पुजारी के अनुसार, उन्हें अफसर की ओर से अपमानित किया गया, जिससे उनकी सामाजिक गरिमा को ठेस पहुंची.

युवक को जड़ दिया थप्पड़

वीडियो में दिखता है कि अफसर डांटते हुए कहते हैं कि नर्मदा के घाट क्या पेशाब करने के लिए हैं. इसके बाद वो वहां एक खड़े एक युवक को थप्पड़ जड़ देते हैं. तभी वहां मौजूद एक शख्स से अफसर कहते हैं कि जितना ऊपर हो, उतना ही नीचे गड़वा दूंगा. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, टीवी 9 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

घटना के विरोध में ब्राह्मण सभा और अन्य सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में निष्पक्ष जांच कर अफसर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं, विवाद बढ़ने के बाद जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने कहा कि वे नर्मदा के भक्त हैं. घाटों की साफ-सफाई जरूरी है. गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी जरूरी है.

रिपोर्ट-शैलेश कौरव, नरसिंहपुर

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply