CricketIndia

अपने ही बने अर्जुन तेंदुलकर के दुश्मन, मुंबई के बल्लेबाजों ने जमकर किया अर्जुन की बॉलिंग से खिलवाड़

 

भारत में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी के लीग स्टेज में जब मुंबई और गोवा आमने-सामने थे तो ज्यादातर लोगों की निगाहें अर्जुन तेंदुलकर पर थी क्योंकि वो पहली बार टूर्नामेंट में अपनी होम टीम के खिलाफ खेलते दिखे। महान सचिन तेंदुलकर के बेटे ने 2022-23 सीज़न से पहले अपनी घरेलू टीम मुंबई से गोवा बदल ली थी और तब से, पहली बार वो 50 ओवर के टूर्नामेंट में मुंबई के खिलाफ खेलते दिखे।

हालांकि, अर्जुन के लिए अपनी पुरानी टीम के खिलाफ ये मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। मुंबई के बल्लेबाजों ने अर्जुन का बिल्कुल भी सम्मान नहीं किया और उनके 8 ओवरों में 9.8 की इकॉनमी से 78 रन लूट लिए। उन्होंने अपने पहले स्पेल में चार ओवर फेंके और 28 रन दिए, जिसमें यशस्वी जायसवाल, जो टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रहे थे, ने उनका फायदा उठाया और मनचाहे चौके लगाए।

अर्जुन अपने दूसरे स्पेल के लिए वापस आए लेकिन मुशीर खान और सरफराज खान ने उनकी जमकर पिटाई की। गेंदबाजी में खऱाब प्रदर्शन के बाद अर्जुन से बल्लेबाजी में काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो बल्लेबाजी में भी ओपनिंग करते हुए बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ 24 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए। अर्जुन के इस फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया जाने लगा।

अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। वो टूर्नामेंट में तीन मैचों में अभी तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं और मुंबई के खिलाफ मैच में भी उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। इस ऑलराउंडर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था लेकिन 50 ओवर के टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसी उम्मीद थी लेकिन फिर भी उनका इस फॉर्मैट में आकलन करना जल्दबाजी होगी, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हें जल्द ही सुधार करने की जरूरत है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply