CricketIndia

Arjun Tendulkar Wedding Date: तारीख हुई तय! सचिन तेंदुलकर के घर इस दिन बजेगी शहनाई

Arjun Tendulkar Wedding Date Reveal: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के घर में खुशियां दस्तक देने वाली हैं. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर जल्द ही अपनी लंबे समय की साथी सानिया चंडोक के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जोड़े की शादी मार्च 2026 में होगी और तारीख का खुलासा भी हो गया है. इस जोड़े ने अपनी रिश्ते को औपचारिक रूप अगस्त 2025 में दिया था, जब उन्होंने एक बेहद निजी सगाई समारोह आयोजित किया था. इस मौके पर सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे.

सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन आईपीएल 2026 से पहले शादी की तैयारियों में जुट गए हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन और सानिया चंडोक की शादी की तारीख 5 मार्च 2026 तय की गई है. वहीं, 3 मार्च से ही शादी से पहले की रस्मों के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. सानिया एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं. वह मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं. सानिया पेट केयर ब्रांड की मालकिन भी हैं और लंबे समय से तेंदुलकर परिवार के करीब रही हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शादी का सेलिब्रेशन मुंबई में होगा और यह एक प्राइवेट प्रोग्राम रहेगा, जिसमें परिवार, करीबी दोस्त और क्रिकेट जगत के कुछ खास लोग ही शामिल होंगे.

अर्जुन, जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और हाल ही में आईपीएल में मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड हुए हैं, अपनी निजी जिंदगी में भी एक अहम मोड़ पर पहुंच गए हैं. अर्जुन के लिए 2026 का साल करियर और व्यक्तिगत जीवन दोनों में यादगार साबित होने वाला है. जहां एक तरफ वह नए आईपीएल सीजन की तैयारी में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ वह जीवनसाथी के रूप में सानिया का साथ पाकर एक नई शुरुआत करने को तैयार हैं.

अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में गोवा की टीम के लिए खेलते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मुंबई के साथ की थी, लेकिन 2022 में उन्होंने गोवा का रूख किया. वह अभी तक 22 फर्स्ट क्लास मैच, 23 लिस्ट ए मैच और 29 टी20 मैच खेल चुके हैं. वहीं, उन्होंने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने आईपीएल में कुल 5 मैच खेले हैं और 3 विकेट चटकाए हैं. लेकिन पिछले सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था. अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ नई शुरुआत करेंगे.

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply