Sydney Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब यहूदी फेस्टिवल के दौरान 2 हथियारबंद बंदूकधारियों ने वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है उस समय वहां करीब 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. जो यहूदी त्योहार हनुक्का में शामिल होने वहां पहुंचे थे.
Active shooting at Bondi Beach in Sydney
Horrible footages
Looks like Zionist lobby started some massive false flag
Evils like Laura Loomer were signalling this for a while now— Furkan Gözükara (@FurkanGozukara)
एक हमलावर को मार गिराया, एक गिरफ्तार
सिडनी की न्यू साउथ वेल्स पुलिस के एक बयान के अनुसार, हमले में दो पुलिस अधिकारियों समेत 11 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है. वहीं पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया है जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है.

हमले के मकसद का नहीं हो सका खुलासा
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस हमले का मकसद क्या था. यहूदी त्योहार हनुक्का की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों लोग बॉन्डी बीच पर ‘चानुका बाय द सी’ नामक कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए थे.
BREAKING: Video shows how bystander disarmed one of the Bondi Beach gunmen
— The Spectator Index (@spectatorindex)
पुलिस ने कहा कि उसका अभियान जारी है और आसपास के इलाके में मिली कई संदिग्ध वस्तुओं की जांच विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा की जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित फुटेज में देखा जा सकता है कि कोई व्यक्ति बंदूकधारियों में से एक को पकड़कर उससे हथियार छीन लेता है और फिर वही हथियार उस पर तान देता है.

पीएम एंथनी ने घटना पर जताई संवेदना
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि उनकी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा, ‘बॉन्डी बीच के दृश्य चौंकाने वाले और दुखद हैं. पुलिस और आपातकालीन कर्मी मौके पर मौजूद हैं और लोगों की जान बचाने के लिए प्रयासरत हैं.’




