जबलपुर : बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर भी सड़क पर युवक को मौत के घाट उतार कर कानून व्यवस्था पर गम्भीर सवाल खड़े कर दिए हैं.शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक इंटर स्टेट बस टर्मिनल यानी आईएसबीटी बस स्टैंड के सामने बदमाश ने एक ऑटो चालक का गला काट कर उसे मौत की नींद सुला दिया.शाम के वक्त जब यह वारदात हुई उसे वक्त सैकड़ो की तादाद में लोग आसपास मौजूद थे, बावजूद इसके आरोपी ने हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया और मौके से भाग निकला.

खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान लेने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक पवन अहिरवार ऑटो चलाया करता था और वह आईटीआई के पास राजीव गांधी नगर में रहता था.

परिजनों के मुताबिक तीन माह पहले ऑटो चालक पवन अहिरवार का पड़ोस में रहने वाले रोहित पाल से विवाद हुआ था लिहाजा परिजन यह आशंका जाता रहे हैं कि हत्या की इस वारदात को रोहित पाल ने ही अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित कर दी है.




