
Avika Gor Breaks Silence on Pregnancy: ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर और उनके पति मिलिंद चांदवानी ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग पोस्ट किया था। इस व्लॉग में उन्होंने अपनी ज़िंदगी में आने वाले एक ‘बदलाव’ के बारे में बात की थी, जिसकी उन्होंने प्लानिंग नहीं की थी। मिलिंद के इस रहस्यमय बयान के बाद सोशल मीडिया पर तेज़ी से चर्चा शुरू हो गई कि शादी के तीन महीने बाद ही अविका प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनके घर में बच्चे की किलकारियाँ गूंजने वाली हैं। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने सामने आकर इन खबरों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच भी बताया है।
‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर ने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से नेशनल टेलीविजन पर शादी की थी। शादी के बाद दोनों यूट्यूब पर व्लॉग बनाते हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते हैं। जब उन्होंने फैंस से कहा कि उनकी जिंदगी में जल्द ही एक बदलाव आने वाला है और ये बहुत शानदार है, तो अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
अविका गौर ने किया प्रेग्नेंसी की खबरों का खंडन
अविका गौर ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए साफ किया कि प्रेग्नेंसी की ये खबरें बिल्कुल सच नहीं हैं। उन्होंने इन अफवाहों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी:
सत्यता पर जवाब: उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “नहीं, यह बिल्कुल सच नहीं है। ये खबर मेरे लिए भी नई है।”
प्रतिक्रिया: उन्होंने यह भी कहा कि इस खबर से उन्हें गुस्सा नहीं आया है।
ये भी पढ़ें-
एक्ट्रेस ने बताया ये ‘मजेदार’ है
ने आगे कहा कि जिस तरह से इतने यकीन के साथ ये खबरें फैलाई जा रही हैं, वह उनके लिए काफी मजेदार है।
मज़ेदार स्थिति: एक्ट्रेस ने कहा कि असल में ये “बहुत ही मजेदार है” कि इतने यकीन के साथ ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं।
हंसी-मजाक: उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर मिलिंद और उन्होंने खूब हंसी-मज़ाक भी किया।
मिलिंद ने दिया था बदलाव का संकेत
अफवाहों की शुरुआत तब हुई जब अविका और मिलिंद ने 6 जनवरी 2026 को अपना यूट्यूब व्लॉग शेयर किया था, जिसमें मिलिंद ने अपनी ज़िंदगी में आने वाले बदलाव का ज़िक्र किया था।
मिलिंद का बयान: ने कहा था कि उनकी ज़िंदगी में एक “बदलाव आने वाला है”, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था और प्लानिंग भी नहीं की थी। पर इससे वो बहुत एक्साइटेड हैं। फैंस ने उनके इसी बयान को प्रेग्नेंसी से जोड़कर देखा था।
‘बालिका वधू’ से मिली थी पहचान
मुंबई की रहने वाली अविका गौर साल 2008 से ही एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं।
पहचान: उन्हें ‘बालिका वधू’ सीरियल में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान मिली थी।
अन्य शो: इसके बाद वह ‘ससुराल सिमर का’ जैसे लोकप्रिय शो में भी नजर आईं। अविका ने हिंदी टीवी सीरियल्स के अलावा तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है।



