CricketIndia

कार्यकाल खत्म होने से पहले ही अजहर महमूद की छुट्टी! PCB ने टेस्ट हेड कोच को दिखाया बाहर का रास्ता?

 

PCB Fires Azhar Mahmood: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में चल रहा बदलावों का सिलसिला एक बार फिर चर्चा में है। बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए पुरुष टेस्ट टीम के हेड कोच अजहर महमूद को उनके पद से हटा दिया है।

ये फैसला इसलिए भी चौंकाने वाला माना जा रहा है क्योंकि अजहर महमूद (Azhar Mahmood) का कार्यकाल मार्च 2026 तक था, लेकिन पीसीबी ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से करीब तीन महीने पहले ही उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया।

अजहर महमूद को क्यों किया गया बर्खास्त?

पीसीबी ने इस कदम को रणनीतिक बदलाव करार दिया है। दरअसल, पाकिस्तान के क्रिकेट कैलेंडर में मार्च 2026 तक कोई भी टेस्ट मैच निर्धारित नहीं है। बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि वे इस लंबे अंतराल का उपयोग टेस्ट टीम के लिए एक नई और लंबी अवधि की योजना बनाने के लिए करना चाहते हैं।

पीटीआई (PTI) की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड की मंशा किसी नए विशेषज्ञ को कोच नियुक्त करने की है, ताकि उसे मार्च 2026 में होने वाले बांग्लादेश दौरे से पहले टीम के साथ तालमेल बिठाने और भविष्य की रूपरेखा तैयार करने का पर्याप्त समय मिल सके।

Azhar Mahmood का कार्यकाल और प्रदर्शन

पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद (Azhar Mahmood) को जून 2025 में टेस्ट सेटअप की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनके छोटे से कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली, जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। हालांकि बोर्ड ने साफ किया है कि ये फैसला केवल प्रदर्शन पर आधारित नहीं है, बल्कि यह भविष्य की ‘रेड-बॉल’ रणनीति को स्पष्टता देने के लिए लिया गया है।

पाकिस्तान का अपकमिंग टेस्ट शेड्यूल

  • मार्च 2026: बांग्लादेश दौरा (विदेशी)
  • जुलाई 2026: वेस्टइंडीज दौरा (विदेशी)
  • अगस्त-सितंबर 2026: इंग्लैंड दौरा (विदेशी)
  • नवंबर-दिसंबर 2026: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply