CrimeIndia

बलरामपुर: अवैध लकड़ी परिवहन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार; अन्य आरोपियों की तलाश जारी

बलरामपुर: आज वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देशन और उपवनमण्डलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. वनपरिक्षेत्र बलरामपुर के सर्किल बरदर, बीट जरहाडीह में एक महिंद्रा ट्रक (क्रमांक CG 15 DF 1373) से सेमल के 13 नग लट्ठे अवैध रूप से ले जाए जा रहे थे. टीम ने मौके से लकड़ी लोड करने में प्रयुक्त एक लोडर मशीन भी जब्त की.

कार्रवाई भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 व 52 तथा छत्तीसगढ़ अनिवहन (वनोपज) नियम 2001 के नियम 22 के तहत की गई. घटनास्थल से दो अभियुक्तों अनिल यादव, पिता सुनेश्वर यादव, निवासी ग्राम बलरामपुर और अफसर अली, पिता सौकत अली, निवासी मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया. अन्य सह-आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश जारी है. कार्रवाई में वनपरिक्षेत्राधिकारी निखिल सक्सेना, वनपाल अनिल कुजूर तथा वनरक्षक देवीलाल, राजेश राम, प्रवीण बेक, अजीत कुजूर, शिवशंकर सिंह और सुरेन्द्र सिंह ओइके शामिल थे. टीम ने मौके पर ही जप्ती और पंचनामा की कार्यवाही पूरी की.

वनमण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी ने कहा कि वन विभाग लगातार वन अपराधों पर कड़ी नजर रख रहा है. सेमल लकड़ी की अवैध तस्करी की सूचना मिलते ही टीम भेजकर ट्रक, लोडर और अवैध लकड़ी जप्त की गई. उन्होंने कहा कि वन संपदा की रक्षा विभाग की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

उपवनमण्डलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पैकरा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि वन संपदा की सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply