CrimeIndia

बाराबंकी: पत्रकार के घर दबंगों का हमला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

बाराबंकी: कोतवाली नगर क्षेत्र में सोमवार की देर शाम दबंगों ने स्थानीय पत्रकार रंजीत गुप्ता के घर पर धावा बोल दिया. आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का प्रयास किया और पत्थरबाजी भी की. पीड़ित पत्रकार ने तुरंत कोतवाली प्रभारी को फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने के बजाय वहां से लौट गए.

मंगलवार सुबह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने पीड़ित पत्रकार के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत की. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी को फटकार लगाई और मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. इसके बाद कोतवाली प्रभारी ने संबंधित मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार, रंजीत गुप्ता राजधानी से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक के जिला संवाददाता हैं. बीती शाम दबंगों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया और घर के सदस्यों को गालियां दी. आरोप है कि यह हमला बिजली चोरी की शिकायत से जुड़ी शंका के कारण हुआ, जिसे किसी स्थानीय युवती ने की थी.

पीड़ित पत्रकार ने बताया कि दबंग कटिया लगाकर बिजली चोरी करते थे, जिसे विद्युत विभाग द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया था. विद्युत चोरी अधिनियम के तहत जुर्माना भी लगाया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद अब मामले की गंभीर जांच की जा रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply