
Healthy Sweets Winter: बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि सर्दियों का मौसम शरीर बनाने का मौसम होता है क्योंकि इस मौसम में ढेर सारे पौष्टिक फल और सब्जियां मिलती हैं। इनमें से ही एक सब्जी है चुकंदर भी हैं।
सर्दियों के मौसम में गर्म और पौष्टिक मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में चुकंदर का हलवा स्वाद और सेहत दोनों के लिहाज से भी एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। चुकंदर में मौजूद पोषक तत्व शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ ठंड के मौसम में मजबूती भी प्रदान करते हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, चुकंदर से भरपूर होता है, जो सर्दियों में शरीर को अंदर से मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। यही वजह है कि इस मौसम में चुकंदर का हलवा खाने की सलाह दी जाती है।
चुकंदर का हलवा बनाने के लिए सामग्री
चुकंदर: 3-4 बड़े (कद्दूकस किए हुए)
दूध: आधा लीटर (फुल क्रीम)
घी: 2-3 बड़े चम्मच
चीनी या गुड़: स्वादानुसार (सेहत के लिए गुड़ बेहतर है)
मेवे: बादाम, काजू और पिस्ता (कटे हुए)
इलायची पाउडर: आधा छोटा चम्मच
चुकंदर का हलवा बनाने का तरीका
- चुकंदर का हलवा बनाने के लिए ऊपर दी गई सामग्रियों का इस्तेमाल करते हुए सबसे पहले एक भारी तले वाली कड़ाही में घी गर्म करें।
- अब इसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें और मध्यम आंच पर 5-7 मिनट तक भूनें ताकि इसका कच्चापन निकल जाए।
- जब चुकंदर हल्का नरम हो जाए, तो इसमें दूध डाल दें। इसे तब तक पकने दें जब तक कि दूध पूरी तरह सूख न जाए और एकदम मुलायम न हो जाए। बीच-बीच में इसे चलाते रहें।
- अब इसमें चीनी या गुड़ डालें। चीनी डालने के बाद हलवा थोड़ा पानी छोड़ेगा, इसे सूखने तक अच्छी तरह पकाएं।
- आखिर में इसमें इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे मिलाएं।
- ऊपर से एक चम्मच घी और डालें, इससे हलवे में शानदार चमक और सोंधी खुशबू आ जाएगी।
- अगर आप इस हलवे को और भी शाही बनाना चाहते हैं, तो इसमें अंत में थोड़ा-सा मावा कद्दूकस करके डाल दें। इससे हलवे का टेक्सचर एकदम बाजार जैसा मलाईदार हो जाएगा। उसके बाद खाने का आनंद लें।



