BollywoodIndia

न्यू ईयर से पहले दीपिका पादुकोण ने उठाया खास जश्न, फ्रेंड संग देखा बैकस्ट्रीट बॉयज का लाइव शो

न्यू ईयर से पहले दीपिका पादुकोण ने उठाया खास जश्न, फ्रेंड संग देखा बैकस्ट्रीट बॉयज का लाइव शो

Deepika Padukone New Year Celebration: 2025 की आखिरी रात को हर कोई अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत करने में जुटा हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विदेशों का रुख कर चुके हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां मना रही हैं। हालांकि इस बार दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ नहीं, बल्कि अपनी खास दोस्त स्नेहा रामचंद्र के साथ लास वेगास में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी बकेट लिस्ट का एक बड़ा सपना पूरा किया।

दीपिका पादुकोण लास वेगास के मशहूर वेन्यू ‘स्फीयर’ में आयोजित बैकस्ट्रीट बॉयज के लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा बनीं। इस खास मौके की जानकारी दीपिका की दोस्त स्नेहा रामचंद्र ने सोशल मीडिया के जरिए दी। स्नेहा ने पर दीपिका के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों कॉन्सर्ट के दौरान बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं।

स्नेहा ने शेयर की दीपिका पादुकोण संग तस्वीर

तस्वीर में दीपिका और स्नेहा हाथ उठाकर चीयर करती दिख रही हैं और बैकग्राउंड में ‘Backstreet Boys’ लिखा साफ नजर आ रहा है। तस्वीर के साथ स्नेहा ने कैप्शन में लिखा कि हमने कर दिखाया! हमारी बकेट लिस्ट से एक बड़ी चीज पूरी हो गई। इस पोस्ट के बाद यह साफ हो गया कि बैकस्ट्रीट बॉयज का लाइव कॉन्सर्ट देखना दीपिका और स्नेहा दोनों के लिए एक खास सपना था, जिसे उन्होंने साल के आखिरी दिन पूरा कर लिया।

Deepika Padukone enjoyed a special celebration, attending a Backstreet Boys live show with her friends

दीपिका पादुकोण का लुक

इस दौरान दीपिका का लुक भी काफी सिंपल और कूल नजर आया। उन्होंने सफेद टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी थी, जबकि स्नेहा भी कैजुअल आउटफिट में दिखाई दीं। हालांकि इस पूरी तस्वीर और कॉन्सर्ट से रणवीर सिंह नदारद रहे, जिसे लेकर फैंस के बीच चर्चाएं शुरू हो गईं। इससे पहले दीपिका और रणवीर की न्यूयॉर्क से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जहां दोनों फैंस के साथ पोज देते दिखे थे। माना जा रहा है कि दोनों साथ में अमेरिका ट्रिप पर हैं, लेकिन लास वेगास कॉन्सर्ट में रणवीर शामिल नहीं हो पाए।

दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में आखिरी बार नजर आई थीं। साल 2025 में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन आठ घंटे की वर्क शिफ्ट को लेकर दिए गए बयान के चलते वह पूरे साल सुर्खियों में बनी रहीं। अब फैंस को उम्मीद है कि नए साल में दीपिका बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करेंगी।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply