CricketIndia

Ben Stokes: 'मैं अपने खिलाड़ियों के साथ…' शराब कांड के बाद से इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स ने तोड़ी चुप्पी, किया टीम का बचाव

 

Ben Stokes on England players’ drinking controversey: एशेज 2025-26 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए हालात लगातार मुश्किल होते जा रहे हैं। मैदान पर खराब प्रदर्शन और शुरुआती तीन टेस्ट गंवाने के बाद टीम पहले ही आलोचनाओं के घेरे में थी, अब खिलाड़ियों की शराब पार्टी से जुड़ा विवाद भी सुर्खियों में आ गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के व्यवहार को लेकर उठे सवालों ने इंग्लैंड क्रिकेट को एक बार फिर कठघरे में खड़ा कर दिया है।

इस पूरे विवाद के बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स खुलकर अपनी टीम के समर्थन में सामने आए हैं। मेलबर्न टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स (Ben Stokes) ने साफ किया कि मौजूदा हालात में उनका सबसे बड़ा फोकस खिलाड़ियों की भलाई और मानसिक स्थिति पर है, न कि बाहरी शोर पर।

Ben Stokes ने दिया बड़ा बयान

बेन स्टोक्स (Ben Stokes)ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कप्तान के तौर पर इस समय उनके लिए सबसे अहम चीज अपने खिलाड़ियों को संभालना है। स्टोक्स के मुताबिक, इस तरह के विवाद लोगों पर गहरा असर डाल सकते हैं और वह खुद इस तरह के अनुभव से गुजर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान के रूप में उनका काम खिलाड़ियों को जितना हो सके उतना सुरक्षित रखना और यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें यह एहसास हो कि कप्तान उनके साथ खड़ा है।’

खिलाड़ियों को समर्थन देने पर दिया जोर

स्टोक्स (Ben Stokes) ने साफ शब्दों में कहा कि फिलहाल उनके सामने सबसे जरूरी चीज खिलाड़ियों का एक समूह है, जिन्हें उन्हें इस दौरे के बाकी हिस्से के लिए बेहतर स्थिति में लाना है। उनका मानना है कि अगर खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत महसूस करेंगे और उन्हें भरोसा होगा कि कप्तान उनके साथ है, तभी वे मैदान पर जाकर प्रदर्शन करने की कोशिश कर पाएंगे।

शराब कांड और वायरल वीडियो से मचा बवाल

दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच कुछ खिलाड़ियों के शराब पीने से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इन वीडियो को ‘स्टैग डू’ के नाम से प्रचारित किया गया, जिसमें कुछ खिलाड़ी शराब पीते नजर आए। खास तौर पर बेन डकेट का एक वीडियो सामने आने के बाद मामला और तूल पकड़ गया, जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के शराब पीने के कल्चर को लेकर जांच शुरू कर दी है।

सीरीज हार के बाद अब बचे मैचों पर नजर

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम एशेज 2025-26 के शुरुआती तीन टेस्ट हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुकी है। टीम के खेलने के तरीके और रणनीति पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब बेन स्टोक्स और इंग्लैंड टीम का अगला लक्ष्य सीरीज के बचे हुए दो टेस्ट मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना है, ताकि दौरे का अंत सम्मानजनक तरीके से किया जा सके और मैदान के बाहर चल रहे विवादों से ध्यान हटाया जा सके।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply