CrimeIndia

अमेठी में जिला मजिस्ट्रेट का बड़ा एक्शन, दो अपराधी 6 माह के लिए जिला बदर

अमेठी: जनपद में लोक शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट अमेठी संजय चौहान ने कड़ा कदम उठाते हुए गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत दो अभियुक्तों को छह माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया है. ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है, जिनके आतंक से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था और जिनके खिलाफ साक्ष्य देने का साहस आमजन नहीं कर पा रहे थे.

जिला बदर किए गए अभियुक्तों में आशीष दुबे उर्फ लड्डू दुबे पुत्र शिव बहादुर दुबे निवासी ग्राम पूनीपुर मजरे हरखूमऊ, थाना बाजार शुकुल तथा राजन सिंह पुत्र अकबाल बहादुर सिंह निवासी ग्राम पूरब दुआरा, थाना मुंशीगंज शामिल हैं. दोनों को आदेशित तिथि 09 जनवरी 2026 से आगामी छह माह की अवधि के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित किया गया है.

इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद में सक्रिय गुण्डा तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी थाना क्षेत्र में यदि कोई असामाजिक तत्व लोक शांति या लोक सुरक्षा भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply