CrimeIndia

डूंगरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

डूंगरपुर: जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और खरीद-फरोख्त के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन स्वच्छता’ के तहत दौवडा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर की स्कूटी से परिवहन की जा रही 9.64 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो स्कूटी पर सवार होकर तस्करी कर रहे थे.

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेशजी सांखला व वृताधिकारी प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस टीम दौवडा तिराहे पर नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान देर रात एक बिना नंबर की स्कूटी पर तीन युवक आते दिखाई दिए. पुलिस को देखकर तीनों हड़बड़ाने लगे, जिससे पुलिस को उन पर संदेह हुआ. जब स्कूटी की डिक्की की तलाशी ली गई, तो उसमें प्लास्टिक की थैली में छिपाई गई ब्राउन शुगर बरामद हुई. पुलिस ने तुरंत मादक पदार्थ और बिना नंबर की स्कूटी को जब्त कर लिया.

पुलिस ने इस मामले में रायणी निवासी विकास मीणा (24), सिदड़ी निवासी कुलदीप उर्फ कपिल मीणा (20) और डाबेला निवासी प्रवीण मीणा (23) को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. आरोपी विकास मीणा के खिलाफ पहले से कोतवाली डूंगरपुर और सेमारी उदयपुर में लूट व मारपीट के चार मामले दर्ज हैं, जबकि कुलदीप के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब उनसे इस नेटवर्क के मुख्य सरगनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply