Himachal PradeshIndia

हिमाचल प्रदेश की शिक्षा नीति में बड़ा बदलाव, सरकारी स्कूलों में नियुक्त होंगे इंग्लिश-मैथ के स्पेशल टीचर

हिमाचल प्रदेश की शिक्षा नीति में बड़ा बदलाव, सरकारी स्कूलों में नियुक्त होंगे इंग्लिश-मैथ के स्पेशल टीचर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार शिक्षा नीति में बड़े बदलाव करने जा रही है, जिसके तहत सीबीएसई के अधीन लाए जा रहे सरकारी स्कूलों में इंग्लिश और गणित के लिए स्पेशल टीचर नियुक्त किए जाएंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जल्द ही इनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

सीएम सुक्खू रविवार को हमीरपुर के नादौन विधानसभा के अपने एक दिन के दौरे के दौरान, अपने पैतृक गांव भवरान में, अमलेहर ग्राम पंचायत के तहत, लगभग 60 लाख रुपये की लागत से बने गुग्गा धाम और पार्क का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अमलैहड़ स्कूल को भी सीबीएसई का दर्जा दिया गया है. यहां राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है, जिसमें अगले साल से कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी.

प्रदेश के चार स्कूलों में शुरू होंगे मल्टीपल सब्जेक्ट

सीएम ने कहा कि अमलैहड़ सहित प्रदेश के चार चुनिंदा स्कूलों में मल्टीपल सब्जेक्ट शुरू किए जाएंगे, ताकि बच्चे अपनी रुचि के अनुसार विषय चुन सकें. इस दौरान सीएम ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस विधि से उगाई गई फसलों की उच्च मूल्य पर खरीद सुनिश्चित कर रही है. प्राकृतिक खेती से उगाई गई हल्दी को सरकार 90 रुपये प्रति किलो की दर से खरीद रही है. पांच कनाल भूमि पर हल्दी उगाकर किसान तीन लाख रुपये तक आय अर्जित कर सकते हैं.

युवाओं को बताया, कैसे कमाएं 3 लाख रुपये

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगे कहा कि उनकी सरकार बंजर भूमि पर सोलर प्लांट लगाने के लिए भी सब्सिडी प्रदान कर रही है. चार कनाल भूमि पर सोलर प्लांट लगाकर युवा हर साल तीन लाख रुपये तक का शुद्ध लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नादौन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत गौना के गांव पखरोल में लगभग 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित श्री वैकुंठ धाम एवं पार्क का लोकार्पण भी किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply