डूंगरपुर: जिले में अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में DST टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुजरात की ओर बाइक से ले जाई जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनके पास से तस्करी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं.
DST टीम को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि सरथुना से डुका मार्ग की ओर दो बाइकों पर भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और बताए गए मार्ग पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान जब संदिग्ध बाइको को रोककर तलाशी ली गई, तो पुलिस के भी होश उड़ गए. बाइक पर रखे कट्टों में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब और बीयर के कुल 19 कार्टून बरामद किए गए.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इस शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रसीक भाई डामोर (25 वर्ष, निवासी अरावली, गुजरात) और भवानीसिंह उर्फ भली डामोर (25 वर्ष, निवासी सरथुना, डूंगरपुर) के रूप में हुई है. पकड़ी गई शराब के संबंध में आरोपी कोई भी वैध लाइसेंस या दस्तावेज पेश नहीं कर सके.
DST टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कानूनी कार्रवाई के लिए थाना धंबोला को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. एसपी मनीष कुमार ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार और तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी.




