डूंगरपुर : जिले में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत चितरी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने करीब 9 महीने पहले चितरी कस्बे में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात का पूरी तरह से खुलासा कर दिया है.पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने के आरोप में घाटा का गांव के एक व्यापारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई करीब 2 किलो 550 ग्राम चांदी बरामद कर ली है.
क्या था पूरा मामला?
घटना पिछले साल 2 अप्रैल 2025 की रात की है। प्रार्थिया मोहिता पत्नी भूपेश जैन निवासी चितरी ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि चिखली रोड पर दर्जी समाज के नोहरे के सामने स्थित उनके मकान और दुकान से अज्ञात चोर चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए थे.
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व में ही मुख्य आरोपी जीवा उर्फ जीवतराम और महेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया था, साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरुद्ध किया गया था.
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष कुमार और एएसपी मुकेश कुमार सांखला के निर्देशन में चितरी थानाधिकारी मनीष कुमार खोईवाल की टीम लगातार जांच में जुटी थी.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने चोरी की गई चांदी घाटा का गांव के एक व्यापारी को बेची थी. इस सूचना पर पुलिस ने घाटा का गांव (थाना ओबरी) निवासी व्यापारी नितिन पुत्र श्रीपाल जैन को हिरासत में लिया.पूछताछ में नितिन जैन ने चोरी के जेवर खरीदना स्वीकार किया.
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई पूरी मशरूका (2 किलो 550 ग्राम चांदी) बरामद कर ली है.आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है.
कार्रवाई में थानाधिकारी मनीष कुमार खोईवाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल बलभद्र सिंह और कांस्टेबल हरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही.टीम में एएसआई प्रभुलाल, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, राजेंद्र कुमार, हेमेंद्र सिंह, राहुल, भव्यराज सिंह और आदित्य शामिल थे.




