बिहार: भोजपुर जिले के चर्चित निजी शिक्षक कमलेश राय अपहरण मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखीसराय में तैनात महिला दारोगा अंजली कुमारी को गिरफ्तार किया है.यह कार्रवाई पटना हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद सीबीआई द्वारा की जा रही जांच के दौरान सामने आए ठोस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई.
वर्ष 2019 बैच की पुलिस अधिकारी अंजली कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने अपहरण कांड से जुड़े अहम साक्ष्यों को छुपाने और जांच की दिशा को प्रभावित करने की कोशिश की.गिरफ्तारी के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
मामले की शुरुआत तब हुई थी जब भोजपुर के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कोल्हरामपुर निवासी शिक्षक कमलेश राय रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे.वे आरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे और एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाते थे.परिजनों के अनुसार, वे एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने निकले थे, लेकिन इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला और मोबाइल फोन भी बंद मिला.स्थानीय पुलिस की जांच से असंतुष्ट परिजनों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई.
सीबीआई पहले ही इस कांड के मुख्य आरोपी रूपेश कुमार चौबे को गिरफ्तार कर चुकी है। उससे हुई पूछताछ और डिजिटल साक्ष्यों की जांच में महिला दारोगा की संदिग्ध भूमिका सामने आई. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी को कुछ अहम ऑडियो क्लिप और डिजिटल सबूत मिले हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच जारी है.
फिलहाल सीबीआई शिक्षक की बरामदगी के लिए जांच तेज कर चुकी है और आसपास के जिलों में मिले अज्ञात शवों के रिकॉर्ड का मिलान किया जा रहा है.इस गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही हैं.




