CrimeIndia

जबलपुर में कानून की चौखट पर खून: थाने के अंदर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला

जबलपुर : मामूली विवाद के बाद एक अधिवक्ता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना संजीवनी नगर क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता के बड़े भाई की कार पड़ोस में रहने वाले संस्कार से टकरा गई थी, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद झड़प हो गई.

विवाद की सूचना मिलने पर अधिवक्ता राकेश वर्मा मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि संस्कार और उसके परिजनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद राकेश वर्मा शिकायत दर्ज कराने संजीवनी नगर थाने पहुंचे, जहां पीछे-पीछे संस्कार पचौरी अपने साथियों के साथ पहुंच गया.

आरोप है कि थाने परिसर में ही अधिवक्ता पर प्राणघातक हमला किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात बड़ी संख्या में वकील थाने पहुंच गए और विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया.

जानकारी के अनुसार संजीवनी नगर निवासी अधिवक्ता राकेश वर्मा के बड़े भाई राजेश वर्मा रात में टू-व्हीलर से घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी की टक्कर संस्कार पचौरी से हो गई. टक्कर के बाद सड़क पर ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आरोप है कि संस्कार और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद राकेश वर्मा अपने बड़े भाई के साथ शिकायत दर्ज कराने संजीवनी नगर थाने पहुंचे.

थाने परिसर में ही संस्कार पचौरी ने धारदार हथियार से राकेश वर्मा के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

एएसपी पल्लवी शुक्ला के अनुसार वाहन की टक्कर के बाद राकेश वर्मा और देव संस्कार पचौरी के बीच विवाद हुआ था. इसी दौरान अधिवक्ता पर प्राणघातक हमला किया गया. इस मामले में मुख्य आरोपी देव संस्कार पचौरी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. देव संस्कार को हिरासत में ले लिया गया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply